सिवनी 08 अगस्त 24/ मिशन संचालक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन प्रियंका दास द्वारा सभी मुख्यम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी एवं सिविल सर्जन के लिए निर्देश जारी किए गए हैं कि सभी स्वास्थ्य संस्थाओं में प्रात: 9 बजे से शाम 5 बजे तक अनिवार्य रूप से चिकित्सकों की उपलब्धता सुनिश्चित करें। चिकित्सकों की अनुपस्थिति अथवा अन्य कोई समस्या होने पर टोल फ्री नंबर 104 में शिकायत दर्ज की जा सकती है।