सिवनी – नगर में युवाओ के द्वारा तेज आवाज वाली मोटरसाईकिल दौडाई फर्राटे से दौडाई जा रही है इसके अलावा आजकल बुलेट का कुछ ज्यादा ही चलन बढ गया है जिसमें कुछ परिवर्तन कर उन्हे ऐसा बनाया जा रहा है जिससे बुलट में तेज आवाज निकाला जाता है जो कि मनुष्य की सेहत के लिए काफी नुकसानदेह है इसी तारतम्य में कोतवाली पुलिस के द्वारा अनेक बुलट एवं मोटरसाईकिल जिनमें तेज आवाज माॅडिफाईड सायलेंसर के विरूद्ध अभियान छेडा गया था इसी क्रम में पूर्व की भाॅति लगातार कार्रवाई करते हुए बुलेट मोटरसाईकिलो को शहर में तेज आवाज में साईलेंसर का उपयोग करते वाहन चलाते पाया गया जिस पर सख्ती से कार्रवाई की गई तो वही दिनाॅंक 24 अगस्त को शहर भ्रमण के दौरान मोटरसाईकिल चालक विवेक पिता शिवप्रसाद उम्र 27 साल निवासी पिडरई खुर्द को बुलट क्रमांक सीजी 04 एलएम 4043 को तेज आवाज सायलेंसर बुलट मोटरसाईकिल को चलाते हुए पाया गया जिसके खिलाफ मोटरव्हीकल एक्ट के तहत 1000 रूपये का जुर्माना एवं तेज आवाज वाला साईलेंसर निकलवाया गया इस कार्य में कोतवाली थाना निरीक्षक सतीष तिवारी सहायकउपनिरीक्षक जयदीप सेंगर,आरक्षक राकेश कुशवाहा एवं सौरभ का योगदान सराहनीय रहा।