सिवनी ( संवाददूत ) – दो अक्टूबर महात्मा गॉधी की जंयति एवं देष के पूर्व प्रधानमंत्री जिन्होने जय जवान किसान का नारा दिया लालबहादुर उनकी भी जयंति है इस अवसर पर नगर के कचहरी चौक में लालामाटी क्षेत्र के किसानो ने अपने अपने टेªक्टर लेकर हाईवे को जाम कर किसानो की मांग है कि क्षेत्र में किसानो को वैज्ञानिक तकनीक से पानी प्राप्त हो जिससे पानी की बचत होगी और जिससे अधिक से अधिक किसान लाभान्वित होंगे षाम होते होते कांग्रेस के राजा बघेल भी पहॅुचे जिसके बाद जाम को खुलवाने का प्रयास भी प्रषासन द्वारा किया गया जिसमे पेचं परियोजना के अधिकारी भी धरना स्थल पर पहुॅचे लेकिन किसानो ने उनकी भी बात नही मानी जिसके बाद एसडीएम मेघा षर्मा ने भी समझाने का प्रयास किया लेकिन किसानो ने सिवनी विधायक के धरना स्थल पर ना पहुचने पर नाराजगी व्यक्त की। इस अवसर पर प्रषासन की ओर से अपर कलेक्टर एसडीओपी कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा नायब तहसीलदार भी उपस्थित रहे लेकिन किसान अपनी जिद पर अडे रहे अब आगे देखना बाकी है कि किसान कब और किसके आष्वासन पर हटते है।
संवाददूत से संपर्क करने के लिए 9303282362,9425682362 कॉल करे।