सिवनी – दिनाँक 18 नवम्बर 2024 को शिवकुमार पिता सुमतलाल सरयाम उम्र 29 साल निवासी ग्राम पोतलपानी ने थाने में आकर बताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनाँक 17 नवम्बर 2024 को सुबह 08.00 बजे घर मे ताला लगाकर परिवार सहित खेत काम करने चला गया था शाम को वापस आया तो देखा कि घर के दरवाजे खुले थे ताला टूटा था, टीन की पेटी जिसमे सोने चाँदी के जेवरात रखे थे उसका भी ताला टूटा था और पेटी के अंदर रखे सोने का मंगलसूत्र, व एक जोडी चाँदी की पायल कीमती 14000 रूपये के जेवरात नही मिले जिसे दिनाँक 17 नवम्बर 2024 को दिन मे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अप.क्र.578/24 धारा 331 (3), 305 बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना मे लिया गया। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. श्रीचंद मरावी व्दारा विवेचना एवं मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही रामकिशोर पिता रघ्घुलाल मर्सकोले उम्र 40 साल निवासी ग्राम पोतलपानी से सख्ती से पुछताछ की गई जिसने घटना दिनाँक 17 नवम्बर 2024 को दरमियानी दिन मे शिवकुमार सरयाम के घर का ताला तोडकर घर के अंदर घुसकर सोने चाँदी के जेवरात चोरी करना स्वीकार किया है, आरोपी रामकिशोर मर्सकोले की निशादेही पर एक सोने का मंगलसूत्र व एक जोड चाँदी की पायल कुल कीमती 14000 रूपये के जेवरात जप्त कर कब्जा पुलिस मे लिया गया है, व आरोपी के विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही की गई है। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जेल वारंट बनाये जाने पर जेल दाखिल कराया गया है।
इस मामले में एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड चाँदी की पायल कुल कीमती 14000 रूपये गिरफ्तार और आरोपी रामकिशोर पिता रघ्घुलाल मर्सकोले उम्र 40 साल निवासी ग्राम पोतलपानी को गिरफतार किया गया इस मामले में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि.श्रीचंद मरावी, सउनि शिवेन्द्र वसुले, प्र.आर. अमर उईके, आर. राकेश मार्को, सतीश पाल, जितेन्द्र रंगारे, म.आर. रूकमणी का योगदान सराहनीय रहा।