सिवनी – कन्हान थाना कान्हीवाडा की रहने वाली ज्योति तेकाम पिता संतोष तेकाम उम्र 24 वर्ष जाति गौड ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए शोभाराम चंद्रवंशी, रामचरण चंद्रवंशी,शिवचरण चंद्रवंशी ,शिवनंदन चंद्रवंशी पिता शोभाराम चंद्रवंशी और मोहित चंद्रवंशी, कमलेश चंद्रवंशी पिता रामचरण चंद्रवंशी व देवेन्द्र चंद्रवंशी पिता शिवचरण चंद्रवंशी सभी ग्राम पो० कन्हान पिपेरिया, थाना कान्हीवाड़ा के खिलाफ आवेदन में बताया कि आवेदिका उपरोक्त पते की स्थाई निवासी है साथ ही पैतृक भूमि ग्राम कन्हान पिपरिया, प०ह०नं0 77, रा०नि०म० भोमा तह० व जिला सिवनी म०प्र० में स्थित ख0नं0 191 रकबा 3.06 हे० कास्त भूमि है जो वर्तमान में आवेदिका के पिता के नाम तथा अन्य सहखातेदारो के नाम पर दर्ज है ज्योति तेकाम के पिता की मृत्यु दिनांक 14/09/2024 हो चुकी है जिसके बाद माता स्व० श्रीमति भागवती तेकाम की भी मृत्यु दिनांक 21/09/2024 को हो चुकी है। वर्तमान में उक्त वर्णित भूमि में फौती दर्ज नही हुई है। ज्योति ने आगे बताया कि उसके साथ छोटी बहन सोनिया तेकाम, आरती तेकाम रहती है। उक्त भूमि में पीडिता के चाचा संजय तेकाम का भी नाम है। जिनको उपरोक्त लोगो के द्वारा कास्त भूमि में कास्त नही करने दिया जा रहा है और उक्त भूमि में आने-जाने से और कास्त करने से अनावेदकगणो द्वारा आवेदिका एवं आवेदिका के चाचा संजय तेकाम को रोका जा रहा है। जिससे उनके परिवार का भरण-पोषण करना अत्याधिक मुशिकल में है, अनावेदकगणो द्वारा आवेदिका के पिता की मृत्यु से पूर्व भी उक्त वर्णित भूमि से संबंधित विवाद चल रहा था जिसके चलते मेरे पिता ने आत्महत्या जैसी घटना को कारित किया। मुझे पूरा संदेह है कि उक्त व्यक्तियो अनावेदकगणो द्वारा मेरे पिता की हत्या की गई है। जिसकी आज दिनांक तक मेरे पिता की मृत्यु को आत्महत्या करार दिया गया है जो कि गलत है। जबकि मुझे संदेह है कि मेरे पिता की हत्या अनावेदकगणो द्वारा की गई है।
पीडिता ने आगे आग्रह किया है कि उक्त आवेदन में वर्णित कथनो की सूक्ष्मता से जॉच कराई जाकर आवेदिका की पैतृक संपत्ति में कृषि कार्य ना करने पर अनावेदकगणो तथा आवेदिका के पिता की हत्या के संदेह में अनावेदकगणो के विरूद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही किए जाकर आवेदिका को उक्त वर्णित भूमि में कृषि कार्य करने का आदेश दिए की मांग की है इस बात को लेकर गौडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला महामंत्री देवीसिंह अर्वे ने इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई ना होने की दशा में आंदोलन की चेतावनी दी है।







