नगर के कंटगी रोड में संदिग्ध अवस्था में मिला महिला का शव

588

सिवनी – बुधवार की सुबह पुलिस को जानकारी मिलती है कि नगर के कंटगी रोड ड्रीमलैंड सिंटी गेट के सामने रोड के दूसरे तरफ एक बडा सी खाली जगह जहां एक कबाडनुमा डम्पर के नीचे एक महिला का शव दिखाई दे रहा है डूंडासिवनी और कोतवाली पुलिस की टीम मौके पर पहुॅच गई जहां तत्काल सूचना मिलते ही सीएसपी सुश्री पूजा पांडे भी पहुॅच गई जहां जाकर जब देखा गया तो पुलिस ने पाया एक अज्ञात महिला का शव संदिग्ध अवस्था में पडा हुआ है जिसके पास डागस्वाग्ड पहुॅचने के बाद जाॅच टीम का पुलिस इंतजार कर रही है महिला कौन है कैसे महिला यहां पहुची सब कुछ अभी जाॅच का विषय बना हुआ है।