सिवनी – नगर के ड्रीमलैंड सिंटी स्थित एस.एस.सी महाविद्यालय एवं डी.पी.सी विधि महाविद्यालय सिवनी में बुधवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन सम्पन्न हुआ इस अवसर पर विद्यार्थियो ने विभिन्न कलाओ के रंग बिखेरे। सास्कृतिक कार्यक्रम की इस बेला में यहा अध्ययनरत विद्यार्थियो ने विभिन्न कला के रंग स्टेज पर जाकर प्रदर्शित किया,यही एक अवसर होता है जब बच्चो के अंदर की प्रतिभा बाहर निकलकर आती है और गुरूओ को भी भान हो जाता है कि हमारे विद्यार्थियो के अंदर और किस – किस तरह की प्रतीभा छिपी हुई है ऐसे ही अवसरो पर बच्चे भी खुलकर अपनी कला का प्रदर्शन कर पाते है।
जैसे विभिन्न तरह के मार्गो से गुजरते हुए नदियाॅ समुद्र में मिलती है उसी तरह शिक्षक भी अपने जीवन काल में ज्ञान को पाकर उसी ज्ञान को विद्यार्थियो में बाॅट देते है जिसे पाकर वे अपने लक्ष्य को पाते है जिस तरह एक वृक्ष होता है जिसके अंदर रस की सत्ता होती है जिसका कोई रंग नहीं होता वह रस की सत्ता बेरंग होती है जो आगे चलकर टहनी पत्ती फूल और फल के रूप में परिलक्षित होती है कुछ ऐसे ही विभिन्न रंगो के रूप में बच्चो के जीवन में देखने को मिलते है कार्यक्रम की बेला में किसी ने डांस किया तो किसी ने नाटक इस तरह विभिन्न तरह की कलाओ का प्रदर्शन विद्यार्थियो के द्वारा देखने को मिला जिसमें एकता एंड ग्रुप,साझ एंड शीतल,अनामिका ग्रुप,मार्कोजी,आकांक्षा वर्मा,परीक्षित तिवारी,पलक बिसेन,साक्षी एंड महिमा,अनुश्री सोनी,साक्षी,निखिल बंदेवार,श्वेता एंड दुर्गावती,चंचल एंड पलक,मोहित श्रीवास्तव,अंबिका वर्मा,गोमती कश्यप,ऋषिका एंड ग्रुप,उमेश एंड ग्रुप,रिया एंड प्रियांशी,दुर्गावती,मयूरी एंड ग्रुप,गोमती एंड श्वेता,पलक बिसेन,दुर्गा मरावी,अदिति सनोडिया,एकता एंड आस्था,त्रिशा खातरकर,गोमती कश्यप,निखिल बंदेवार,भावना एंड ग्रुप,अनामिका एंड ग्रुप,अवधेश गिरी स्वामी,पूर्णिमा एंड शिखा,एकता एंड ग्रुप,शैफाली एंड पलक,गीतिका डहेरिया,विजेन्द्र नामदेव,योगिता एंड रागिनी,याचना एंड ग्रुप,नेहा एंड ग्रुप,वासु एंड ग्रुप,महिमा राहंगडाले,विजेन्द्र एंड ग्रुप,रिया पंचेश्वर,परिक्षित एंड ग्रुप,मोहित श्रीवास्तव,वासु एवं राजन ताडिया ने गाना गाकर सबका मन मोह लिया।इस अवसर पर डीपी चतुर्वेदी लाॅ काॅलेज के संचालक डा.आर.के.चतुर्वेदी अखिलेश यादव,डा.महेन्द्र नायक,अमन चौबे,श्रीमति अन्नपूर्णा मिश्रा,दीपक पटले,आकांक्षा तिवारी देवीसिंह निर्मलकर,रूद्राक्ष चतुर्वेदी,निधि चतुर्वेदी,एस.के.रजक,एससी पांडे,सीमा सिंगौतिया,सुश्री तनवी शिवहरे,गौरव सिसोदिया,चारूलता सिसोदिया,सुश्री ममता बाबरिया,सुश्री कामनी श्रीवास्तव,क्षितिज ठाकुर,कुलदीप परमार,प्रज्ञा नागदेवे,आकाश यादव,राजू बघेल के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में सारा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।