सिवनी – जिला मुख्यालय स्थित छिंदवाड़ा चैाक में एक दुकान के सामने अपना सडक किनारे सामान रख बस का इंतजार कर रहे दो लोगो से दुकानदार ने कि मारपीठ की जिस पर कोतवाली पुलिस ने मामला किया दर्ज किया है आपको बता दें कोतवाली अंतर्गत ग्राम मरझोर निवासी किसान योगेश योगी ने कोतवाली में शिकायत दर्ज करते हुए बताया कि गुरूवार 28 नबम्वर कि दोपहर लगभग 1 बजे मैं अपने चाचा रामनाथ जावरे, पिता जुगलकिशोर जावरे, मां सुमित्रा जावरे एवं चाची शिकुमारी जावरे के साथ मेरी बहन रंजिता शिव के घर तिरोडी जाने के लिए छिंदवाडाचैाक में नागपुर रोड के किनारे खडे होकर बस का इंतजार कर रहे थे कि नागपुर रोड में स्थित सिंध प्लाईबोर्ड की दुकान के संचालक अतुल फुलवानी और उसके साथ एक अन्य व्यक्ति आया और हमसे कहने लगा कि मेरी दुकान के सामने सामान रखकर क्यों खडे हो कहकर हमें गंदी गंदी गालीयां देने लगा। मैनें कहा कि बस आने पर हम चले जायेंगे। गालीया क्यों दे रहे हो तो मेरे इतना कहते ही अतुल फुलवानी ने मुझे हाथ मुक्के से मारपीट करते करते नीचे जमीन में पटक दिया और अतुल फुलवानी के साथी ने मुझे लात घूंसो से खूब मारा मारपीट करते देख जब मुझे बचाने के लिये मेरे चाचा रामनाथ जावरे आये तो अतुल फुलवानी ने उन्हे भी धकेल कर जमीन पर नीचे गिरा दिया। इतने में सीमेंट दुकान वाले कपिल सनोडिया ने आकर बीच बचाव किया। अतुल फुलवान ने हमे धमकाते हुए जान से खतम कर देने की भी धमकी दी। कोतवाली पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया है।