सिवनी – जिले के बीचो बीच से गुजरने वाले देश के सबसे बड़े राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर कुरई थाना क्षेत्रान्तर्गत नागपुर रोड पर स्थित मुख्यालय से लगभग 25 किलोमीटर दूर ग्राम मोहगांव के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में देर रात्रि 3.30 बजे के करीब तेज रफतार कार पीछे से घुस जाने से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई तो वहीं दो अन्य लोग घायल हो गये है। इस मामले में कुरई थाना प्रभारी लक्ष्मण झारिया ने बताया कि जिला सागर के बरौदा निवासी परिवार के 4 सदस्य कार क्रमांक एमपी 15 सीसी 2932 में सवार होकर नागपुर ईलाज कराने के लिए जा रहे थे, रात्रि करीब 3.30 बजे जैसे ही उनका वाहन राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर स्थित ग्राम मोहगांव के समीप पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीडी 3362 में पीछे से जा घुसी। इस दुर्घटना में कार में सवार 4 लोगों में से दो की मृत्यु हो गई तो वहीं दो घायल हो गये है। घटना की सूचना पाते ही कुरई पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया, जिसमें दो की मृत्यु हो गई मृतकों की पहचान सागर के बरौदा निवासी सावधान सिंह ठाकुर 48 वर्ष एवं शेरन सिंह ठाकुर 49 वर्ष के रूप में हुई तो वहीं घायलों में बेलनसिंह 83 वर्ष एवं हितेश पिता रामकेश 19 वर्ष शामिल है। घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस द्वारा मर्ग कायम कर मृतकों के शव का पंचनामा बना पोस्र्ट मार्डम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। उक्त दुर्घटना में चालक को नींद का झोका आने के चलते होना प्रतीत हो रहा है।