सिवनी – हमारे जिले के सीधेपन और भोले – भाले लोग यह सोचते है कि बाहर से कोई व्यापारी आ रहा है जिससे हमें या हमारे लोगो को कोई लाभ मिलेगा या रोजगार मिलेगा यह बहुत बडी भूल हो सकती है लेकिन इन सबकी आड में लोग थोडे दिन बाद पुडिया बनाते है और निकल लेते है जिसके बाद हमारे लोग पानी मे लटठ मारने लायक ही बचते है कुछ ऐसा ही नजारा हमे देखने को मिल रहा है आपको बता दे जिले में प्रशासन की नाक के नीचे अवैध रूप से बने मल्टीप्लेक्स में सिनेमा का कारोबार धडल्ले से और डंके की चोट पर शुरू हो गया। पहले तो प्रशासन को पूरी तरह गुमराह कर मल्टीप्लेक्स का जोर शोर से पूजन करने के बहाने मॉल का उद्घाटन किया गया जिसमे बकायदा सिवनी विधायक फीता काटते तस्वीर सामने आई थी अब बिना लाइसेंस के थिएटर में पुष्पा टू फिल्म रिलीज कर दी गई है…


टाऊन एंड कंट्री ने जारी किया है स्थगन आदेश…..
नगर के नागपुर रोड सिलादेही के समीप मेसर्स एप्पल रियलिटी द्वारा गोपिका नाम से बनाए गए मल्टीप्लेक्स में एक विशाल सिनेमा थियेटर भी बनाया गया है जो कि ग्राम बोरदई के पटवारी हल्का नंबर 55 तहसील सिवनी स्थित खसरा क्रमांक 7/1,7/2 रकबा 11116.39 वर्ग मीटर भूमि में से 9666.39 वर्ग मीटर भूमि में सिवनी विकास योजना के अंतर्गत मल्टीप्लेक्स के निर्माण के लिए कार्यालय उपसंचालक नगर तथा ग्राम निवेश जिला कार्यालय छिंदवाड़ा,सिवनी बालाघाट मप्र द्वारा अनुज्ञा प्रदान की गई लेकिन मेसर्स एप्पल रियलिटी के संचालक द्वारा मल्टीप्लेक्स निर्माण और सिनेमा थियेटर के लिए लागू होने वाले नियमों को ध्यान में नहीं रखा गया ऐसे में टाउन एंड कंट्री विभाग छिंदवाड़ा द्वारा आगामी आदेश तक रोक लगाई गई है लेकिन इसके बावजूद आंख मूंदकर और कान बंद कर बैठे अधिकारियों की वजह से अवैध रूप से पुष्पा पिक्चर का प्रमोशन कर दिया गया। सूत्रों की माने तो थिएटर के पास ना तो फायर की एनओसी है और ना ही टाउन एंड प्लांट प्लानिंग का परमिशन , फिर किस आधार पर लाखों लोगों की जान के साथ खिलवाड़ शुरू हो गया है यह समझ से परे हैं।
शासकीय जमीन पर बनाया पार्किंग..
मेसर्स एप्पल रियलिटी के संचालक द्वारा इस प्रतिष्ठान में आने वाले ग्राहको के वाहनो के लिए पार्किंग व्यवस्था भी नहीं है वर्तमान में वाहनों की जहां पार्किंग की जा रही है वह भी शासकीय भूमि में की जा रही है। सूत्रों की माने तो इन सब मामलों को उजागर करने वाली सामाजिक कार्यकर्ता एवं एडवोकेट शिवानी शर्मा ने इस पूरे विषय को लेकर माननीय कोर्ट की शरण में जाने का फैसला किया है। अब देखना होगा आगे क्या होता है।