सिवनी – मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान मोठार ग्राम के किसान जनसुनवाई में कलेक्टर कार्यालय पहुॅचे जहां अपनी समस्याओ को सामने रखते हुए बताया कि क्षेत्र के अधिकांश किसानो के खेतो तक अभी भी नहर या उसका पानी पहॅुच नही पाया है जिसके चलते अधिकांश किसान वैनगंगा नदी से पानी लेकर अपने खेतो में सिचाॅई करते है जिसमें माचागोरा बांघ का पानी वैनगंगा में छोडा जाना था लेकिन अभी तक वह पानी नही छोडा गया है जिसके चलते किसान खासे परेशान है। आगे किसानो ने बताया कि पानी आने के कारण क्षेत्र के कृषको ने गेहूॅ की बोनी कर दी लेकिन अचानक पानी बंद कर दिया गया है। आगे कृषको ने बताया कि ग्राम मोठार तक ही नहर है उसके आगे नहर नही है जिस पर भी पानी नही छोडा गया है जबकि हर वर्ष नहर छूटने के बाद एक सप्ताह बाद वैनगंगा में पानी छोड दिया जाता है वैनगंगा नदी से किसान अपनी निजी मोटर पंप लगाकर पानी लेते है लेकिन पानी के अभाव में नदी तो सूख ही गई है साथ ही किसानो के खेतो मेे बोई गई फसल भी सूख गई है।