सिवनी – रायसिंग एण्ड कंपनी बालाघाट द्वारा पुलिया निर्माण अनिमित्ताएं के संबंध में जनसुनवाई में अंकित यादव द्वारा शिकायत (जांच हेतु) एवं बडा पुल निर्माण के साथ में शिकायत की गई है जिसमें पीडित शिकायतकर्ता ने बताया है कि नागपुर वायपास से लेकर जबलपुर वायपास तक रायसिंग एण्ड कंपनी बालाघाट द्वारा सड़क निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें ग्राम पंचायत खैरी के पास पूर्व में बड़ा पुल था किन्तु उक्त कंपनी द्वारा उस पुल को एक दम छोंटा बना दिया गया है जो कि कभी भी बारिश के पानी से आस पास के रहने वाले के घरों में पानी भरेगा जिनका जीवन यापन संघर्षमय होगा जबकि इस क्षेत्र में बड़ा पुल बनना था उसे ना बनाकर पुलिया नमूना बना दिया गया है जो गलत है। हम चाहते हैं कि उक्त पुलिया की जांच कर ठेकेदार द्वारा बड़ा पुल का निर्माण करवाया जावे जिससे बरसात के समय पर आस पास रहने वालों को परेशानीयों का सामना न करना पडे। कि निष्पक्षता से जांच करने की मांग पीडित शिकायतकर्ता द्वारा की गई है।