सिवनी – जनपद जिलेन्द्र सिंह बघेल सदस्य वार्ड क्रमांक 12 ने जिला कलेक्टर के जनसुनवाई के माध्यम से ज्ञापन सौपते हुए ज्ञापन में बताया कि गलत स्थल पर घटिया एवं गुणवता विहीन पुल निर्माण के संबंध में तत्काल कार्यवाही के संबंध में आवेदन सौपा आगे आवेदन मे बताया गया है कि जनपद पंचायत सिवनी के अधीनस्थ ग्राम पंचायत लखनवाड़ा के अंतर्गत ग्राम फरेदा मार्ग पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग (आर.ई.एस.) सिवनी के अंतर्गत विभागीय उपयंत्री विजय वर्मा एवं एसडीओ राजाराम सनोडिया द्वारा किसी ठेकेदार के माध्यम से पुल निर्माण कार्य करवाया जा रहा है।पुल निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है जोकि नियम निर्देशों का उल्लघन कर गलत स्थल का चयन कर बनाया गया है। अन्य बातो के अलावा इस पुल निर्माण का सबसे दुखद चिंतनीय व खतरनाक बिन्दु यह है कि इसे बिजली की हाई टेंशन के नीचे से होकर बनाया गया है और पुल के दोनों छोर खुले छोड़ दिए गए हैं जिनमें 08 एमएम के सरिए खुले छोड़ दिए गए हैं। इससे कभी भी कोई गंभीर हादसा कारित हो सकता है क्योंकि इसी मार्ग से होकर ग्रामीणों के अलावा स्कूली बच्चे भी आना जाना करते हैं। साथ ही इस पुल के निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग कर एकदम गुणवत्ताविहीन निर्माण किया जा रहा है और एक स्थानीय किसान की जमीन भी इस पुल के निर्माण में बिना किसी सक्षम प्रक्रिया के शामिल कर ली गई है जबकि संबंधित किसान का कहना है कि न तो उसकी जमीन शासन विमाय द्वारा अधिगृहीत की गई और न ही उसे कोई सूचना आदि ही गई और न कोई मुआवजा ही दिया गया। हैरत की बात तो यह है कि उक्त दोनों अधिकारियों तथा ठेकेदार द्वारा अन्य और भी विभागीय निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं जिनकी गुणवत्ता भी संदेहास्पद और जांच किए जाने योग्य है। जहां व्यापक जनहित, शासनहित व न्यायहित में उक्त पुल निर्माण कार्य की सम्पूर्ण जांच अन्य किसी सक्षम विभाग से करवाई जाने के साथ ही इन अधिकारियों व ठेकेदार को सौंपे गए अन्य निर्माण कार्य तत्काल प्रभाव से रोका जा कर उक्त कार्य विभाग के ही अम्य कर्मठ व ईमानदार अधिकारियों/ठेकेदार को दिया जायें एवं जांच के दौरान मुझे भी अपने अभिभाषक एवं आवश्यक तथ्यों व प्रमाणों सहित उपस्थित रहने तथा तत्संबंधी सूचना पर्याप्त समय रहते मुझे भी दी जाये जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता द्वारा प्रदेश के मुखिया मोहन यादव ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री म.प्र शासन भोपाल,मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिल्ला पंचायत सिवनी को भेजी है।