सिवनी – कलेक्टर गोविंद सिरसाम ग्राम पंचायत गंगई खास ग्राम पंचायत गंगई रैयत तहसील ने जनसुनवाई के माध्यम से जिला कलेक्टर को बताया कि प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियो से शिवानी सिंगोतिया द्वारा कमीशन ( घूस ) लिया जा रहा है आगे आवेदक ने बताया कि मेरे पिता शालिगराम / मोहन का नाम प्रधानमंत्री आवास की सूची में आया था। पैसा खाता में डलवाने के एवज में सचिव के द्वारा 10 हजार की गई जिसके बाद भाई के खाते में पैसे डालने के लिए मुझसे कहा गया।
आगे पीडित ने बताया कि मेरे द्वारा सचिव शिवानी सिंगोतिया के छोटे भाई हरिओम सिंगोतिया के खाते में 5 हजार की राशि डाली गई, जिसकी पावती — आवेदन के साथ संलग्न है।
सचिव द्वारा 14 अक्टूबर 24 को भौतिक सत्यापन किया गया किंतु मेरे द्वारा पाॅच हजार और नहीं देने कारण, टेक्नीकली इश्यू बताकर तीसरी किश्त अभी तक नहीं डलवाई गई है। ग्राम पंचायत गंगई रैयत के भोले-भाले प्रधानमंत्री आवास के डितग्राहियों से पंचायत सचिव शिवानी सिंगोतिया एंजेटो के माध्यम से पैसे लिए गए है, इसकी जाँच की मांग की गई है इसके अलावा पिता शालिगराम / मोहन की तीसरी किश्त प्रधानमंत्री आवास की यथाशीध्र डलवाई जाए तथा भ्रष्ट सचिव के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाये।






