कहा बिल्कुल नही चाहिए शराब की दुकान,अवैध शराब पर लगे पाबंदी
सिवनी – ग्राम पंचायत कोहका ग्राम सुकरी थाना लखनवाडा की सैकडो की संख्या में महिलाओ ने कलेक्टर की जनसुनवाई में अपनी पीडा सुनाई और बताया कि साहब हमारे यहां अवैध शराब का कारोबार फैला हुआ है जिसे बंद कराओ इससे हमारे घरो की आर्थिक स्थिति बिगडते जा रही है हमारे पति हमे शराब पीने के बाद हमारे साथ मारपीट करते है गाली – गलौच करते है जिससे बाल बच्चे वाले परिवारो पर बुरा असर पडता है इसके अलावा अवैध शराब बेचने वालो के हौसले इतने बुलंद है कि उन्हे रोकने पर भी वे नही रूक रहे और ना ही अवैध शराब बेचना बंद कर रहे है।
10,20 रूपये मे बच्चो को भी दे देते है शराब

महिलाओ ने अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि अवैध शराब का कारोबार करने वाले हमारे बच्चो को शराब क लत लगाने के लिए 10,10 – 20,20 रूपये में शराब गुटखा आदि दे देते है ताकि हमारे बच्चे इन नशीली चीजो के आदि हो जाये।

जैसे जा रही है वैसे ही खाली हाथ लौटोगी
जब अवैध शराब बेचने वाली महिलाओ को शराब बेचने को लेकर बात की गई तो महिलाओ ने बताया कि वे बोल रही थी जहां जाना है चली जाओ हमारा कोई कुछ नही बिगाड सकता जैसे जा रही हो वैसे ही वापस लौटोगी।


पुलिस पर भी लगे गंभीर आरोप आगे महिलाओ ने बताया कि पुलिस तो गाॅव मे अवैध शराब पकडने जाती है लेकिन वहां से पुलिस खाली हाथ लौट जाती है कार्रवाई नही करते है।
पुलिस और प्रशासन से गाॅव में अवैध शराब की बिक्री और अवैध बेचने वालो पर कठोर कार्रवाई की मांग की है ताकि वे चैन की नंीद सो सके।