सिवनी – जिले में लगातार अवैघ मादक पदार्थ की धरपकड हेतु पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा के मार्गदर्शन व सीएसपी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में पुलिस काम कर रही है इसी कडी में पुलिस को खबर मिलती है कि एक व्यक्ति मठ मंदिर के आसपास ग्राउंड में गांजा लेकर आने वाला है तत्काल कोतवाली थाना प्रभारी सतीष तिवारी द्वारा इस मामले की जानकारी अपने उच्चाधिकारियो को दी जाती है जिनके द्वारा जैसा आदेश मिलता है उसी के अनुसार वे आरोपी को पकडने के लिए जाल बिछाते है और अपनी तीव्र बुद्धिमत्ता का प्रयोग करते हुए तत्काल घेराबंदी कर परसराम बघेल निवासी परासपानी का बताया जा रहा जो कि शहर में घूम – घूमकर गांजा तस्करी कर रहा था जिसके पास से पुलिस ने 3 किलो दो सौ 33 ग्राम गांजा जो कि आरोपी की स्विफट डिजायर कार क्रमांक एमपी 22 सीए 5279 में लेकर तस्करी करते हुए बेचने की फिराक में था आखिर पुलिस की पैनी नजर के कैसे बच सकता था गाजा तस्करी के आरोपी को 13 दिसम्बर 2024 को माननीय न्यायालय में पेश गया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने आगे बताया कि उक्त आरोपी के विरूद्ध थाना बरघाट में 2019 में अवैध रूप से गांजा रखने के संबंध में अपराध पंजीबद्ध किया जा चुका है। इस मामले कोतवाली के निरीक्षक सतीष तिवारी,सहायक उपनिरीक्षक रामअवतार डहेरिया,आरक्षक नीतेश राजपूत,आरक्षक अमित रघुवंशी,प्रतीक बघेल,शिवम बघेल,महिला आरक्षक फरहीन महिला आरक्षक मंजू और चालक इरफान खान का योगदान सराहनीय रहा।