थाना डूण्डासिवनी व्दारा पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के द्वारा महिलाओं एवं नाबालिग बालिकाओं को बहला फुसलाकर भगा ले जाने एवं उनकी रोकथाम हेतु अभियान व कार्यवाही हेतु जारी दिशा निर्देशो के पालन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं अनुविभागीय पुलिस अधीकारी श्रीमती पूजा पाण्डेय के कुशल मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व मे थाना डूण्डासिवनी के अपराध क्रमांक 552/24 धारा 137(2) बीएनएस. में टीम गठित कर अपहता एवं संदेही की तलाश पतासाजी किया गया जिसे दिनाँक 11 दिसम्बर .24 को पालिटेक्निक कॉलेज के पीछे बारापत्थर सिवनी से गिरफतार किया गया आरोपी रोशन इनवाती पिता धानू इनवाती उम्र 24 साल निवासी कंजई तथा सह आरोपी शेरसिंह चैाहान पिता जमुनाप्रसाद चैाहान उम्र 39 साल निवासी चुनाभट्टी, किरण चैाहान पति शेर सिंह चैाहान उम्र 35 साल निवासी चुनाभट्टी को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमांड में भेजा गया है
पुलिस थाना डूंडासिवनी के निरीक्षक किशोर बामनकर थाना प्रभारी थाना डूण्डासिवनी के नेतृत्व मे उप निरीक्षक दामिनी हेडाऊ, उप. निरी. अर्पित भैरम, प्रआर.360 संजू उईके, प्र. आर. 388 उमेश्वरी चैधरी, आर.01 अंशुमन राजपूत, म.आर. 153 संध्या उईके, सैनिक 184 मो. वकील खान का योगदान सराहनीय रहा।