सिवनी – दिनांक 13 दिसम्बर 2024 दिन शुक्रवार’ को केवलारी विधायक ’ठा.रजनीश हरवंश सिंह’ने केवलारी मुख्यालय के चाँदनी चैक में क्षेत्रीय किसानों के साथ ’धरना प्रदर्शन’ किया।
धरना प्रदर्शन की प्रमुख माँग की –
1.संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध से सिंचाई के लिये बनी दांयीतट केनाल ओर बांयी तट केनाल से टेल क्षेत्रों मे अभिलंब पानी पहूंचाये जाने हेतु, 2. केनाल नहरो का सिमेंटीकरण अभिलंब कराये जाने हेतु , 3. सिंचाई के लिये दी जा रही थ्री फेस बिजली सप्लाई मे हो रही कटौती के संबंध में , 4. सिवनी मंडला राजमार्ग 11 ए का सिवनी से थांवर नदी (नैनपुर) तक 75 किलोमीटर रोड का नये सिरे से निर्माण कार्य कराये जाने संबंध में धरना प्रदर्शन किया।


धरना प्रदर्शन में विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने कहा की संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध के माध्यम से संचालित सिंचाई के लिए एलबीसी आरबीसी केनाल से टेल क्षेत्रों में अभी तक पानी नहीं पहुंचा है, जिसके कारण रवि सीजन की प्रमूख फसल गैहूं की बोनी नही हो पाई है,यदि बोनी नही होगी तो किसानो के सामने आर्थिक संकट पैदा हो जायेगा। दायीं तट केनाल का दो बार टूटना विभाग की बहुत बडी लापरवाही उजागर करती है। जिन्होंने समय में रहते हुए ना तो नहरो की साफ सफाई करवाया और ना ही मोनिटेरिंग के लिए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित किया हुआ है, दिसंबर का एक पखवाड़ा होने जा रहा है लेकिन अभी भी टेल क्षेत्र के किसानों के खेतों में पानी नहीं मिला है जिसके कारण खेती सूखी पड़ी हुई है इसलिए अभिलंब ही टेल क्षेत्र तक पानी पहुंचाने की हर संभव व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।


विधायक रजनीश हरवंश सिंह एवं कृषक जनों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन में संजय सरोवर परियोजना भीमगढ़ बांध की केनाल एवं वितरक नहरे व माइनर नहरो का नये मापदंड के साथ सिमेंटीकरण कराया जाने संबंध में एवं वर्तमान समय में मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा थ्री फेस विद्युत सप्लाई का जो शेड्यूल निश्चित किया गया है उसमें भी समय-समय पर भयंकर कटौती की जा रही है जिससे किसानों को खेतों में सिंचाई व्यवधान हो रहा हैं । निर्धारित की गई समय सीमा में कटौती ना हो और घरेलू सप्लाई 24 घंटे क्षेत्र के लोगों को मिले ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित कराये जाने संबंध एवं सिवनी मंडला राजमार्ग 11 ए मुख्य मार्ग सिवनी से लेकर थांवर नदी (नैनपुर) तक किलोमीटर 01 से 75 तक पुरी तरह क्षतिग्रस्त अस्तित्वहीन हो गई है
जिसका नये सिरे से निर्माण कार्य कराये जाने संबंध में एस डी एम को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।