सिवनी – कहते है प्रतिभा किसी कि मोहताज नही होती जिस तरह हीरा कही पर भी पडा रहे वह अपनी पहचान और चमक बनाये रखता है थोडी देर के लिए उसके उपर कचरा या मिटटी पड जाने से वह ढका रहता है लेकिन जब उसपर पारखी की नजर पडती है तो उसकी कीमत का अंदाजा भी पारखी लगा ही लेता है जैसे प्रतिभावान बच्चे कही पर भी हो सकते है वे कभी भी बहाना नही बनाते है कि हमें ये हो जाता है तो हम ये बन जाते या हम इसलिए पीछे रह गए । आपको बता दे पुलिस विभाग द्वारा प्रत्येक वर्ष आल इंडिया ड्यूटी मीट का राष्ट्रीय स्तर पर आयोजन किया जाता है , जिसमें प्रथम स्तर में जोन लेवल पर द्वितीय स्तर पर राज्य लेवल पर परीक्षा उपरांत राष्ट्रीय स्तर पर पुलिस विभाग के प्रतिभागियों का चयन जिलों से किया जाता है। इसी तारतम्य में सिवनी जिला के प्रधान आरक्षक सुंदर श्याम तिवारी के द्वारा प्रथम एवं द्वितीय स्तर के चयन के पश्चात राष्ट्रीय स्तर के लिए भोपाल से चयन हुआ है। राष्ट्रीय स्तर के लिए प्रतियोगिता का आयोजन झारखंड राज्य के रांची में दिनांक 13 जनवरी 2025 से 17 जनवरी 2025 तक होना है। राष्ट्रीय स्तर पर इस प्रकार की प्रतियोगिता में चयन होना जिले के लिए बड़े गौरव की बात है।