सिवनी – थाना बंडोल पुलिस ने अवैध जुआ फड मे मारी रेड, 42600 रुपये नगदी, एक मोटर सायकिल व 02 मोबाईल जप्त
सिवनी – कडकडाती ठंड थी लोग अपने – अपने घरो में दबे हुए थे ठंड तेज थी लोग अपने काम धाम छोडकर घरो में आ गये इसी बीच दिनाँक 14 दिसम्बर 2024 को थाना प्रभारी बंडोल को मुखबिर से सूचना प्राप्त होती है कि ग्राम कुदवारी के जगंल मे कुछ लोग जुआ मन्ना खेल रहे हैं जिसकी सूचना पाते ही पुलिस हरकत में आती है जिसके बाद थाना प्रभारी बंडोल उनि. श्रीचंद मरावी के द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुये टीम के साथ ग्राम कुदवारी के जंगल मे दबिश दी जाती है थाना प्रभारी के बताये अनुसार पुलिस को देखकर मौके से जुॅआ खेलने वाले जुआरी भागने का प्रयास करने लगते है जिन्हे घेराबंदी कर पुलिस ने अपने पराक्रम का परिचय देते हुए धर दबोचा।
मौके से आरोपी (1) विक्की उर्फ विजय सोनी पिता महेश सोनी उम्र 41 साल निवासी सुभाष वार्ड सिवनी एवं 02. शुभम पिता दीपक दुलानी उम्र 24 साल निवासी सिंधी कालोनी सिवनी पकडे गये व अन्य आरोपी जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हुए पकडे आरोपी विजय सोनी से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होने बताया कि अन्य आरोपी 01. जोंटी छबलानी 31 साल निवासी भैरोगंज सिवनी 02. संदीप बघेल उम्र 40 साल निवासी लूघरवाडा, 03. बादशाह बघेल उम्र 40 साल निवासी लूघरवाडा 04. मनीष सोनी उम्र 40 साल निवास बरघाट नाका सिवनी 05. अमित यादव 40 साल निवासी सुभाष वार्ड सिवनी 06. राजा निरवारे उम्र 35 साल निवासी सुभाष वार्ड सिवनी 07. विक्की निवासी सिमरिया सिवनी के साथ जुआ खेलना बताया व आरोपी मौके से फरार हो जाने की बात भी आरोपियो ने स्वीकार की है। पकडे गये आरोपी विक्की उर्फ विजय सोनी व शुभम दुलानी से मौके पर फड व उनके पास से ताश के 52 पत्ते व नगदी 42600 रुपये नगदी, एक मोटर सायकिल डिस्कवर एमपी-22-एम-4111 व 02 मोबाईल जप्त किये गये है, सभी आरोपी गणो के विरूध्द धारा 13 जुआ एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। जुॅआ खेल रहे आरोपियो के पास से जो सामग्री जप्त हुई उन सामग्रीयो की अनुमानित कीमत 1,23,600 रूपये आॅकी गई है। पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी जी.डी. शर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. श्रीचंद मरावी व्दारा थाना क्षेत्र मे तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
इस कार्य में पुलिस थाना बंडोल के थाना प्रभारी उनि. श्रीचंद मरावी, सउनि जसवंत सिंह प्र.आर. अमर उइके, आर. नितेश धुर्वे, सतीश पाल, राहुल कुशवाह, सतेन्द्र चन्द्रवंशी, सै. दशाराम भलावी म.आर. बबीता अहिके, रूकमणी डेहरिया, डायल 100 वाहन पायलेट यशवंत नामदेव राजेश बघेल का योगदान सराहनीय रहा।