सिवनी – जिले के आदिवासी बाहुल्य विकास खण्ड घंसौर के अंतर्गत आने वाले अन्डिया ग्राम में घर पर एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने के बाद पुलिस जांच कर रही है जानकारी के अनुसार ग्राम में हेमलता यादव पिता राजकुमार यादव उम्र 14 वर्ष अपने कमरे में अकेली थी। जब सुबह काफी देर तक उसकी कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो परिजनों ने दरवाजा तोड़कर देखा तो नाबालिग का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ था।
घटना की जानकारी परिजनों ने घंसौर पुलिस को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाकर पंचनामा कार्यवाही की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना को लेकर पुलिस नाबालिग के परिजनों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि किन कारणों के चलते उसने फांसी लगाई। घंसौर थाना प्रभारी डोमन सिंह मरावी का कहना है कि सूचना मिली थी कि एक युवती ने फांसी लगा ली है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है।