हुआ फरार, बमुश्किल आया कोतवाली पुलिस की गिरफ्त में
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहे हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जा रहा हैं। दिनांक 17 दिसम्बर 2024 को फरियादी डब्बूलाल सनोडिया निवासी गंगानगर सिवनी के द्वारा थाना उपस्थित कर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह पेशे से गल्ला व्यापारी हैं
जिसके यहाँ पर उनका कर्मचारी अशोक सनोड़िया निवासी ग्राम माछीवाड़ा काम करता था जो व्यावसायिक काम से कर्मचारी अशोक सनोडिया को 02 लाख रुपये का चेक बंधन बैंक के नाम पर दिया था जो उक्त कर्मचारी के द्वारा चेक बंधन बैंक में जाकर 02 लाख रुपये तो निकाला गया लेकिन कर्मचारी द्वारा उक्त पैसें मालिक को न दिया जाकर भाग गया ।
उक्त रिपोर्ट पर थाना कोतवाली सिवनी में अपराध पंजीबध्द करते हुए आरोपी अशोक पिता गणेश सनोडिया निवासी ग्राम माछीवाड़ा थाना चैरई की तलाश की गई जो आरोपी को पकड़ा जाकर पूँछताछ की गई जो पूँछताछ पर पाया गया कि आरोपी उपरोक्त के द्वारा बल्कि अपने स्वयं के उपयोग में लेकर उक्त रुपयों से अपनी स्वयं की उधारी चुकानें, जुआ एवं अपने शौक में खर्च दिये गयें।
इस मामले में कोतवाली थाने के निरी.सतीश तिवारी, उनि के. के. बघेल, प्र. आर. नवीन तिवारी, आर. नितेश राजपूत, आर. अमित रघुवंशी, आर. इरफान खान का योगदान सराहनीय रहा।