बडी मछली सुरक्षित शिकार सिर्फ छोटी हो रही है आखिर ऐसा क्यों

223

सिवनी – कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन के आदेशानुसार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयपाल सिंह ठाकुर एवं अनुविभागीय अधिकारी केवलारी के निर्देशन में राजस्व विभाग एवं नगर परिषद केवलारी के साथ संयुक्त कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा प्रशासन सिवनी द्वारा मछली बाजार केवलारी में खाद्य व्यवसायी मांस, मटन, मछली, चिकन के कारोबारियों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें शेख आजाद, भगवती बर्मन, लक्ष्मी बर्मन, बनीता बर्मन व शेख सिकंदर द्वारा खुले में एवं नगर परिषद द्वारा आबंटित क्षेत्र के अतिरिक्त अन्य स्थानों पर व्यवसाय का संचालन किया जा रहा था। मुख्य नगर पालिका अधिकारी द्वारा उन्हें आबंटित दुकान के अतिरिक्त अन्य स्थान पर व्यवसाय न करने हेतु आदेशित किया गया। इसी क्रम में भोमा तथा कान्हीं्वाड़ा स्थित शिव शक्ति राइस मिल भोमा, श्री राइस मिल भोमा का निरीक्षण किया गया एवं सुधार सूचना पत्र जारी किया गया तथा छुई स्थित आर्यन राइस मिल का निरीक्षण कार्य फोर्टीफाइड राइस का नमूना जांच हेतु लिया गया साथ ही केवलारी विकासखंड में सनातन बेकरी से ब्लैक फारेस्ट केक, लूज केक, प्रीमिक्स, डार्क चॉकलेट एवं गुजरात बेकरी से कोको चॉकलेट एवं रोज चॉकलेट का नमूना लिया गया साथ ही साथ खाद्य विभाग की टीम द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला छुई से मध्यांन भोजन का नमूना जांच हेतु लिया गया इन सबके बावजूद कुछेक जगह ही जाॅच क्यो की जाती है नगर समेत जिले में बहुत सारे प्रतिष्ठान ऐसे भी है जहां पर भारी मात्रा में खाद्य सामग्री का थोक में विक्रय होता है जहां रोज का लाखो रूपयो का व्यापार होता है जहां की पैकेट बंद खाद्य सामग्री में देखा जाए तो किसी पर भी ना तो आपको पैंकिंग की तारीख मिलेगी और ना ही एक्सपायरी लेकिन इन स्थानो पर खाद्य विभाग क्यो मेहरबान रहता है या कोई इनके उपर राजनैतिक दबाव होता है जिसकी वजह से सिर्फ इन विभाग के अफसरान सिर्फ छोटे मोटे दुकानदारो की दुकानो में जाकर जाॅच सैंपल लेकर कार्रवाई करते हुए सिर्फ औपचारिकता निभाते है यह तो वही बात हुई कि बडी मछली और बडी होती जा रही है शिकार सिर्फ छोटी मछलियाॅं बन रही है। अब आगे देखना होगा कि ऐसे गैरजिम्मेदार और लापरवाह अधिकारियो पर क्या कार्रवाई की जाती है।