सिवनी – नगर के पाॅलिटेक्निक ग्राउंड मेें 4 फरवरी 2025 को शाम 4 बजे महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति सम्मान से विभूषित अंतर्राष्टीय प्रेरक वक्ता बी.के.शिवानी दीदी के प्रथम बार सिवनी आगमन हो रहा है इस अवसर पर शिवानी दीदी का प्रेरणादायी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है जिसमें नगर के ब्रम्हकुमारीज सिवनी में गुरूवार को प्रेस को संबोधित करते हुए आश्रम की गीता दीदी ने बताया कि शिवानी दीदी एक अंतर्राष्टीय प्रेरक वक्ता है। आपका ज्ञान एवं चिंतन जीवन को एक नई दिशा देने वाला होता है आपने कई पुस्तकें लिखी है जिनमें आपके चिंतन की गहराई दिखाई देती है। आपको एसोचैम लेडी लीग द्वारा वुमैन आफ द डिकेड अचीवर्स अवार्ड तथा महामहिम राष्ट्रपति द्वारा नारी शक्ति अवार्ड सहित अनेको सम्मान प्राप्त हो चुके है। ऐसी महान विभूति के प्रथम बार सिवनी आगमन पर आप दिनाॅंक सभी सादर आमंत्रित है। इसके अलावा दिनाॅंक 5,6,7 और 8 फरवरी 2025 को प्रातः 07 बजे से 8.30 बजे तक और शाम 06 बजे से 7,30 बजे तक मेडिटेशन शिविर का आयोजन स्मृति लाॅन बारापत्थर में आयोजित किया जायेगा








