डीपी चतुर्वेदी जन्मोत्सव पर एस.एस.सी. शिक्षा महाविदयालय में अखिल भारतीय कवि सम्मेलन

511

सिवनी – डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय एस.एस.चतुर्वेदी महाविद्यालय डीपीसी रोल माॅडल एक्सीलेंस स्कूल श्रीराम आदर्श विद्यालय श्रीराम आदर्श शिक्षा समीति शिक्षा संस्थानो समूह के प्रेरणाश्रोत ,सस्थापक,संरक्षक,प्रख्यात शिक्षाविद,वेदाचार्य ,साहित्यकार,संगीतकार,गीता,रामायण वेद पुराण मर्मज्ञ तपोनिष्ठ,मार्गदर्शक बहुमुखी प्रतिभा के धनी परमपूज्य ब्रम्हलीन सम्माननीय श्री पंडित दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी जी के आज 5 मार्च जयंति जन्मोत्सव पर
पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया

ठान ली है जब उसने मेरा दिल दुखाने की ,फिर करू मै क्यो कोशिश अब उसे मनाने की ,

जिसमें सस्कांरधानी जबलपुर से डाक्टर रानू रूही ने सरस्वती वंदना की इस दौरान तुमसर से आये प्रमोद साहू बरघाट के टीएस तेकाम भोपाल के घनश्याम मैथिल जौनपुर उत्तरप्रदेश के सफर जौनपुरी धार के शिव शैलेन्द्र यादव पूर्व नौसेना अधिकारी ओपी यादव अम्बिका प्रदीप शर्मा आदि ने काव्य पाठ किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में डाक्टर रानू रूही ने काव्य पाठ करते हुए कहा कि ठान ली है जब उसने मेरा दिल दुखाने की ,फिर करू मै क्यो कोशिश अब उसे मनाने की ,चाहिए तो ले जाओ कहकसे का यह मौसम चाबिया नही दूंगी दर्द के खजाने की।

गुंडे बनकर के नेता बिमल हो गए,गंगाजल की तरह निर्मल हो गए

इसी कडी में तुमसर के प्रमोद साहू ने कहा गुंडे बनकर के नेता बिमल हो गए,गंगाजल की तरह निर्मल हो गए,जिन हाथो हुए थे कई सर कलम,उदघाटन करते वही करकमल हो गए।


माता पिता गुरू ईश मारे,संतती का भव भाग्य सवारे,चरण वंदना करो निस्काम,

काव्य पाठ करते हुए बरघाट के पीएस तेकाम ने गुरू को समर्पित गीत में कहा माता पिता गुरू ईश मारे,संतती का भव भाग्य सवारे,चरण वंदना करो निस्काम,इन्ही चरणो में चारो धाम।

भरभराकर सरकारी इमारत गिर पडी,क्योकि निर्माण से जुडे अधिकारी पहले ही चल दिये थे जेब भरभराकर

भोपाल के घनश्याम मैथिल ने कहा भरभराकर सरकारी इमारत गिर पडी,क्योकि निर्माण से जुडे अधिकारी पहले ही चल दिये थे जेब भरभराकर।

निपुण है त्रिनेत्र है नेत्र जो विशेष है,सकल चराचर जगत दृष्टि का निमेश है

सिवनी की अम्बिका प्रदीप शर्मा ने कहा निपुण है त्रिनेत्र है नेत्र जो विशेष है,सकल चराचर जगत दृष्टि का निमेश है,दृष्टि भोलेनाथ की प्रलय सृजन कर रही लहर – लहर जटाओ में गिलोल गंग कर रही।

बददुआ लाख सफर चाहे जमाना दे दे पांव छूलो तो बुजुर्गो की दुआ मिलती है

आचार्य सफर जौनपुरी ने कहा कि पेड पौघो से इस तन को हवा मिलती है,याने जीने में हमको दवा मिलती है ,बददुआ लाख सफर चाहे जमाना दे दे पांव छूलो तो बुजुर्गो की दुआ मिलती है

ढाल दो सारी बुराई तुम अपने मनसे निकाल दो,मै एक कवि हूॅं

धार से आये शिव शैलेन्द्र यादव ने कहा नफरत मिले तो प्यार के साॅचे में ढाल दो सारी बुराई तुम अपने मनसे निकाल दो,मै एक कवि हूॅं मुझे दुख से ही प्यार है,लाओ तुम्हारे दुख मेरी झोली में डाल दो।

भारतीय नौसेना में बेहतर भविष्य और अग्निवीर योजना सर्वश्रेष्ठ

इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व नौसेना अधिकारी ओपी यादव ने भारतीय नौसेना में बेहतर भविष्य और अग्निवीर योजना को सर्वश्रेष्ठ बताते हुए अपनी बात रखी। आयोजन में डीपीसी विधि महाविद्यालय के अखिलेश यादव श्रीनायक देवीसिंह निर्मलकर एवं डीपीसी महाविद्यालय के डायरेक्टर डा.के.के.चतुर्वेदी,हर्ष चतुर्वेदी,प्रदयुघ्न चतुर्वेदी,अजय चतुर्वेदी,एवं कार्यक्रम के आयोजक डाक्टर रामकुमार चतुर्वेदी सहित साहित्यकार रमेश श्रीवास्तव,पूनाराम कुल्हाणे,श्री तिवारी,अन्नपूर्णा मिश्रा,निधी चतुर्वेदी,सहित अनेक स्थानो से आये साहित्यकार शामिल हुए।