सिवनी – सिवनी – डीपी चतुर्वेदी महाविद्यालय डीपी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय एस.एस.चतुर्वेदी महाविद्यालय डीपीसी रोल माॅडल एक्सीलेंस स्कूल श्रीराम आदर्श विद्यालय श्रीराम आदर्श शिक्षा समीति शिक्षा संस्थानो समूह के प्रेरणाश्रोत ,सस्थापक,संरक्षक,प्रख्यात शिक्षाविद,वेदाचार्य ,साहित्यकार,संगीतकार,गीता,रामायण वेद पुराण मर्मज्ञ तपोनिष्ठ,मार्गदर्शक बहुमुखी प्रतिभा के धनी परमपूज्य ब्रम्हलीन सम्माननीय श्री पंडित दुर्गा प्रसाद चतुर्वेदी जी के आज 5 मार्च जयंति जन्मोत्सव पर डीपीसी महाविद्यालय में 6 मार्च को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस अवसर पर प्राचार्य डाक्टर अमिता चतुर्वेदी डाक्टर के.के.चतुर्वेदी की उपस्थिती में 50 लोगो ने रक्दान किया ज्ञातव्य है कि पंडित डीपी चतुर्वेदी की जयंति के अवसर पर वृद्धाश्रम मेें वृद्धो को भोजन भी कराया गया तत्पश्चात रक्तदान शिविर का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओ के दौरान लोगो रक्त की आवश्यकता पडती है जिसकी पूर्ति इस तरह के शिविर के माध्यम से की जाती है
इस अवसर पर डाक्टर अमिता चतुर्वेदी ने बताया कि जीवन में रक्त का विशेष महत्व है यह बाजार से नही खरीदा जा सकता। रक्तदान महादान है जिससे लोगो का जीवन बचाया जा सकता है प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाओ के दौरान लोगो रक्त की आवश्यकता पडती है जिसकी पूर्ति इस तरह के शिविर के माध्यम से की जाती है इस आयोजन में शामिल सभी रक्तदानदाताओ को शुभकामनाये देते हुए बताया गया कि मानव शरीर में रक्तदान करने से नये रक्त का संचार होता है तथा रक्तदान से किसी प्रकार से कमजोरी नही आती। आयोजन में महाविद्यालय के समस्त स्टाफ एवं छात्र – छात्राओ का विशेष योगदान रहा।








