सिवनी – सरकार द्वारा शासन की योजनाओ का लाभ समाज के अंतिम छोर के व्यक्ति को उसका लाभ मिल सके इस उददेश्य से सरपंच सचिव द्वारा उन योजनाओ में किसी प्रकार की गडबडी ना हो इसलिए सरपंच जनप्रतिनिधि होता है और पंचायत का लेखा जोखा दुरूस्त रखने के लिए शासन की ओर से प्रत्येक पंचायत में सचिव की नियुक्ति होती है लेकिन देखने में अक्सर आता है कि ग्राम पंचायत के सरपंच और सचिव मिलकर शासन की योजनाओ में हेर – फेर कर जनकल्याण के लिए जो राशि शासन द्वारा जनता के लिए भेजी जाती है उस पर पलीता लगाया जाता है जब इसके खिलाफ कोई आवाज उठाने की कोशिश करता है तो उसकी आवाज को हर तरह से दबाने का प्रयास किया जाता है कुछ इसी तरह का मामला प्रकाश में आया है जहां बार – बार शिकायत के बाद भी ग्राम पंचायत में भ्रष्टाचार का इतिहास बनाया जा रहा है लेकिन इस विषय की शिकायत कलेक्टर को जनसुनवाई के माध्यम से दी जाती है लेकिन इस मामले में कार्रवाई एवं मामले की जाॅच ना होना कई सारे सवाल खडे करता है। आपको बता दे मंगलवार को जनसुनवाई में पहुॅचे एक पीडित ने बताया घंसौर जनपद अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत पटरी तहसील लखनादौन के निर्माण कार्यो की जाॅच सम्बंधी शिकायत दिनाॅंक 23 जनवरी 2025 के बाद 28 जनवरी 2025 के बाद 04 फरवरी 2025 को तीन – तीन बार शिकायती पत्र देने के बाद भी मामले की जाॅच नही हो सकी है आगे पीडित ने बताया कि जिस भूमि पर सन 2022 में अमृत सरोवर हेतु टीएस हुआ था उस भूमि पर अमृत सरोवर बनाया ही नही गया इसके अलावा पूरी राशि निकाल राशि का बंदरबाट कर लिया गया है। इस मामले में सरपंच पति बराती लाल इनवाती जो कि शिक्षक है उनके द्वारा पीडित पर ब्लैकमैलिंग का आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले में पीडित ने न्याय ना मिलने की दशा में माननीय न्यायालय की शरण मे जाने का फैसला लिया है। आगे पीडित ने बताया कि ऐसे ही अनेको भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी जनप्रतिनिधियो के कारण सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओ में भ्रष्टाचार कर सरकार को क्षति पहुॅचाने का काम कर रहे है।







