कलेक्टर साहब क्षेत्र में स्टोन के्रशर द्वारा ब्लाष्टिंग से घरो में आ रही है दरारें
सिवनी – प्रदेश के मुखिया द्वारा प्रत्येक मंगलवार को प्रदेश के प्रत्येक जिले में कलेक्टर के माध्यम से जनसुनवाई की जाती है जिसमें बाकायदा लगभग हर विभाग के अधिकारी उपस्थित होते है लेकिन देखा जा रहा है कि विगत कई महिनो से लोग अपने दिनभर की मजदूरी का नुकसान करते हुए भूखे प्यासे दूर – दराज दुर्गम इलाको से पीडित लोग इस आस में आते है चलो हमें जिला कलेक्टर के पास जाने से हमें न्याय मिल जायेगा लेकिन अधिकांश लोगो को निराशा ही हाथ लग रही है लेकिन हमारे सिवनी जिले की जनता धन्य है जो इतने के बाद भी उनका कलेक्टर के प्रति विश्वास तो है कि आज नही तो कल हमारे जिले की मुखिया हमारी सुनवाई करेंगी जरूर कुछ ऐसा ही एक मामला विगत कई दिनो गर्माया हुआ है मामला है पेंच नहर द्वारा किसानो को पानी दिये जाने का जहां कई किसानो की फसले पकने की कगार पर है तो कई किसानो को अब भी पानी नही मिल पाया है जिसमें नहर के अधिकारियो द्वारा गोलमोल जवाब देकर किसानो को बहलाया जा रहा है। आपको बता दें ग्राम पंचायत खामखरेली डुगंरिया एवं ग्राम पंचायत सिहोरा से आधा सैकडा महिला पुरूषो ने जिला ेकलेक्ट को सौपे ज्ञापन में बताया है कि ग्राम पेंच प्रवर्तन के डीफोर में सिंचित होना था लेकिन उक्त नहर ग्राम खामखरेली से मुडते हुए ग्राम राहीवाडा की ओर जा रही है जिससे उक्त ग्राम के लोग उक्त नहर के पानी से वंचित हो रहे है जिससे उक्त ग्राम के किसान मजदूर किसान होते हुए भी मजदूरी करने के लिए मजबूर है। जिसके आगे ज्ञापन में बताया गया है कि नहर डीफोर का पानी उक्त ग्रामो में पहुॅचाया जाये ताकी उक्त ग्राम के किसान मजदूरो का भरण पोषण अच्छे से हो सके और उक्त ग्राम के किसान भाईयो को मजदूरी के लिए अपने ग्राम से पलायन न करना पडे। आगे किसानो ने बताया कि उक्त क्षेत्र में गिटटी क्रेशर में ब्लाष्टिंग होने से क्षेत्र में निवासरत मजदूर किसानो के घरो में दरारे आ चुकी है जिससे कभी भी कोई बडी दुर्घटना घटित हो सकती है इस कारण क्षेत्र के आसपास स्थित स्टोन के्रशरो पर प्रतिबंध लगाने की गुहार लगाई गई है