सिवनी – पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी प्रेस नोट जारी किया गया जिसमें बताया गया है कि नगर के गणेश चौक में तीन लोगो ने एक युवक पर हत्या के प्रयास से उसके साथ चाकू तलवार एवं बेसबाल के डंडे से मारीपीट की इस मामले में आगे बताया गया कि पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता चाकू बाजी की घटनाओं को लेकर अति संवेदनशील है एवं ऐसे आरोपियों के विरूद्ध त्वरित कार्यवाही हेतु अग्रसर है। एएसपी गुरुदत्त शर्मा एवं सीएसपी महोदय पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा ऐसी घटनाओं पर सख्त कार्यवाही की जाती रही है।
पुराने झगडे को लेकर हुआ विवाद
दिनांक 17 मार्च 2025 को सूचना मिली कि गणेश चैक के पास मयूर दुबे अपने साथियों के साथ मिलकर सूरज जंघेला के साथ लड़ाई झगड़ा कर रहा है जिसकी सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी एवं स्टाफ के व्दारा मौके पर पहुँचे जहा घटना स्थल में पहुॅचने पर सूरज जंघेला घायल अवस्था में मयूर दुबे के घर के सामने पड़ा हुआ था जिसे तुरंत जिला चिकित्सालय उपचार हेतु भिजवाया गया बाद घायल से पूछताछ करने पर पता चला कि पुराने झगड़े को लेकर मयूर दुबे ने अपने साथी जितेन्द्र बघेल, मयंक दुबे एवं अतुल रैकवार के साथ मिलकर घायल सूरज जंघेला को घर के सामने रोड पर रोककर वाद विवाद किया और तलवार चाकू तथा बेसबाल के डंडे से मारपीट कर सूरज जंघेला को घायल किया है मौके पर आरोपियों के विरुध्द अपराध धारा 109 (1), 126(2),296, 115(2),118(1),351(2),3(5) बीएनएस का कायम कर विवेचना में लिया गया है। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया एक आरोपी की गिरफ्तारी शेष है।
कौन – कौन है आरोपी
इस पूरे मामले में जिन्हे आरोपी बनाया गया है उनमें मयूर दुबे पिता मुकेश दुबे उम्र 33 साल , मयंक दुबे पिता मुकेश दुबे उम्र 35 साल निवासी केवटी वार्ड गणेश चौक सिवनी (गिरफ्तार) तीसरा जितेन्द्र उर्फ बड्डा बघेल पिता भूपसिंह बघेल उम्र 35 साल निवासी महाराज बाग भैरोगंज सिवनी (गिरफ्तार) अतुल रैकवार पिता मुन्नालाल रैकवार उम्र 31 साल निवासी मिशन स्कूल के पीछे केवटी वार्ड सिवनी
आरोपियो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड पुलिस के बताये अनुसार निम्नानुसार है।
- आरोपी मयूर दुबे के विरुध्द पूर्व में हत्या, हत्या का प्रयास, बलवा, मारपीट, लोक परिशांति भंग करने जैसे कुल 06 अपराध पंजीबध्द हुये है मयूर दुबे का नाम थाना कोतवाली सिवनी की गुण्डा बदमाश सूची में दर्ज है।
- आरोपी मयंक दुबे के विरुध्द हत्या का प्रयास, बलवा एवं मारपीट के पूर्व में कुल 01 अपराध पंजीबध्द हुये है।
- आरोपी जितेन्द्र उर्फ बड्डा बघेल के विरुध्द पूर्व में बलवा, मारपीट, लोक परिशांत भंग करने जैसे कुल 05 अपराध पंजीबध्द हुये है।
- आरोपी अतुल रैकवार के विरुध्द पूर्व में मारपीट एवं अन्य कुल 03 अपराध पंजीबध्द है।







