दोषियो के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर एसपी के पास गए मॉं और बेटा

लखनादौन थाना प्रभारी पर लगे झूठे केस में फसाने के आरोप
यदि सुरक्षा के इंतजाम होते तो हमारे साथी की जान नही जाती।

सिवनी – मंगलवार को मुख्यालय से लगभग 60 किलोमीटर दूर से आकर एक पीडित ने पुलिस अधीक्षक से न्याय पाने की गुहार लगाते हुए कहा कि थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा झूठे केस में फसाये जाने के प्रयास एवं धमकी दी जा रही है इस मामले की जाॅच कर दोषियो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग पीडित ने पुलिस अधीक्षक से की। आगे पीडित ने बताया कि मै लखनादौन का निवासी हूं मैं बिजली विभाग में मजदूरी का काम करता हूॅ। मेरा नाम राकेश कुमार कतिया पिता राजेन्द्र कतिया निवासी समनापुर करता है जहां से मुझे 11500 रु महिने का मिलता है. मैं श्रीमति बबिता दुबे पद लाइनमैन तथा अधिकारी जेई संजय तिवारी के निर्देश अनुसार फील्ड में काम करता हूँ।
जेई संजय तिवारी के निर्देश पर गए थे काम करने
दिनांक 14 जनवरी 2025 को ग्राम खुर्शीपार में सहकर्मी मुवन मलावी तथा श्री हनुमंता जी के साथ घंसौर डी एल लाइन में 11 केबी में काम करने श्रीमति वविता दुबे पद लाइनमैन तथा अधिकारी जेई संजय तिवारी निर्देष अनुसार काम करने हेतु गये जिस पर मुवन भलावी द्वारा फोन कर विनोद पटैल आपरेटर से फोन पर परमिट लिया गया चूकि मेरा मोबाइल 2 बजे से डिस्चार्ज था तो मैंने पावरहाउस एल.टी आर.यू में चार्ज हेतु लगाया था भुवन भलावी द्वारा फोन पर परमिट लिया गया । ऐसी सूचना उसके द्वारा मुझे दी गई कि उसने विनोद पटैल आपरेटर से परमिट लिया गया क्योकि वह फोन पर बात करते हुए आया और मुझसे पोल पर चढ़ने की कहने लगा मुझे थकान होने के कारण मैने असमर्थता व्यक्त की जिस पर उसने स्वयं ही चढ़ने का निर्णय लिया और पोल पर चढ गया पोल पर चढने से पहले उसने अपना मोबाईल मुझे दे दिया।
चालू लाईन पर बिना सुरक्षा किया जा रहा था काम
पोल पर चढ़ने के बाद वह चैनल पर बैठ गया और जब जम्फर जोडने के लिए तार को हाथ लगाया तो उसे करंट लग गया। इस मैने उसके मोबाईल पर लाक खोलने की कोशिश, किया पर लॉक नहीं खुला तो लाइन बंद कराने के लिए चिल्लाते हुए कैंपर पर बैठे हनुमंता जी के पास आया और हनुमंता जी के पास आया और हनुमंता जी के पास से मोबाईल लिया और कंट्रोल रूम में फोन लगाया और बोला कि भुवन को करंट लग गया है। जल्दी से लाइन बंद करों और सभी लोगों को भेजो तबी आपरेटर विनोद पटेल ने लाइन बंद करके बताया कि लाइन बंद कर दिया तभी मैं दौड़ते हुए आया और डीपी पर चढ गया और भुवन को पकड लिया।
जिम्मेदारो की लापरवाही से गई एक आउटसोर्स कर्मी की जान
इसका मैं गवाह हूं तथा वहां पर नागदहार के चार से पांच लोग गवाह के रुप में हैं जो वहां. पर इकट्ठा हो गये थे। हमें सुरुक्षा के लिए हमें कोई भी आवश्यक उपकरण नहीं दिये गय नहीं तो मेरे साथी की जान बच जाती नगरपालिका की हाइडोलिक गाडी भी आई जिस पर सभी लोगो की सहायता से भुवन को उत्तारा गया और आफिस की कैंपर से अस्पताल की ओर ले जाया जा रहा था तब भुवन के मुह से आवाज आ रही थी। अस्पताल में जांच करने के बाद डाक्टर ने उसे मृत बताया गया ।
बिजली विभाग के अधिकारियो के ईशारे पर नाचने के लग रहे थाना प्रभारी पर आरोप
इस बात को लेकर बिजली विभाग के अधिकारी एवं थाना प्रभारी लखनादौन द्वारा धमकाया जा रहा कि तुम कुशल लाइनमैन कर्मचारी हो तुम्हारे कारण उसकी मौत हुई है।
आगे पीडित ने बताया कि मुझे मानसिक रुप से प्रताडित किया जा रहा मेरी मानसिक तनाव के कारण मुझे जान जाने का खतरा हो सकता है। इस मामले में पीडित ने मामले की उचित जाॅच कर दोषियो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।