सिवनी – कहते आरोपी कितना ही शातिर क्यों ना हो एक ना एक दिन पकडा ही जाता है कुछ ऐसा ही वाकया मध्य प्रदेश के सिवनी जिले में हैंड कांस्टेबल का हत्या का मामला सुर्खियों में था जिसका मुख्य आरोपी फरार चल रहा था जिस पर लगभग पुलिस ने 65000 का इनाम घोषित कर रखा था।
सद्दाम को भिंड पुलिस ने किया गिरफ्तार
सूत्रो से जानकारी प्राप्त हो रही है कि भिंड जिले में हत्या, हत्या के प्रयास और लूट सहित एक दर्जन से अधिक मामलों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी रामनरेश गुर्जर उप सद्दाम को भिंड पुलिस में गिरफ्तार कर लिया है बताया जाता कि आरोपी के ऊपर 65000 रुपये का इनाम घोषित था।

अपने चाचा जवान सिंह की हत्या करके फरार हो गया था
सूत्रो की माने तो आरोपी राम नरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम वर्ष 2023 में भिंड जिले की गोहद थाना क्षेत्र की सिरसौद गांव का निवासी है वर्ष 2023 में अपने चाचा जवान सिंह की हत्या करके फरार हो गया था बताया जाता है कि नवंबर 2022 को आरोपी ने अपनी पत्नी को करंट लगाकर मारने का प्रयास भी किया था।

आरोपी सिवनी और मंडला में गैंग बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था
आगे आपको बता दे जानकारी के मुताबिक आरोपी सिवनी और मंडला में गैंग बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम देता था।

रामनरेश गुर्जर के द्वारा हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को गोली मार दी गई थी
आपको आगे और बता दे कि 1 जनवरी 2024 को सिवनी में लूटपाट की घटना के दौरान पुलिस ने जबलपुर नागपुर हाईवे पर आरोपी को रोकने का प्रयास किया था जहाँ पर रामनरेश गुर्जर के द्वारा हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को गोली मार दी गई थी जहां घायल हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को अस्पताल लाया गया लेकिन दुर्भाग्यवश हैंड कांस्टेबल राकेश ठाकुर की मौत हो गई लंबे समय से आरोपी रामनरेश गुर्जर उर्फ सद्दाम फरार चल रहा था जिसे भिंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।

आरोपी के खिलाफ भिंड,मुरैना,ग्वालियर, सिवनी, दतिया सहित जिलों में भी दर्जनो गंभीर अपराध दर्ज हैं
भिंड एसपी डॉक्टर असित यादव ने बताया कि आरोपी के खिलाफ अन्य जिलों में भी दर्जनो गंभीर अपराध दर्ज हैं आगे उन्होंने बताया कि भिंड,मुरैना,ग्वालियर, सिवनी, दतिया सहित कई जिलों की पुलिस आरोपी को तलाश कर रही थी सूचना के आधार पर पुलिस ने गोहद थाना क्षेत्र में घेराबंदी कर आरोपी राम नरेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया है जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है पूछताछ मैं अन्य मामलों का खुलासा होने की उम्मीद है ।।