डीएम के आदेश को एक कान से सुनकर दूसरे कान से निकालता है प्लांट प्रबंधन।
सिवनी – मध्य प्रदेश के सिवनी जिले की लखनादौन विधानसभा जो कि क्षेत्र का आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है इस क्षेत्र के बरेला ग्राम में जिले का एकमात्र झाबुआ पावर लिमिटेड स्थापित किया गया है जब इस प्लांट को स्थापित किया जा रहा था तब प्लांट प्रबंधन ने क्षेत्र के गांव को स्वर्ग बनाने का वादा तो किया पर अब गांव और यहां के किसानों के लिए प्लांट उनके गले की फाॅस बन गया है।
झाबुआ पावर प्लांट से निकलने वाली राख क्षेत्रीय लोगो के गले की बनी फाॅस
झाबुआ पावर लिमिटेड के पास बरेला गांव और बेनेकी गांव प्लाट से महज एक-एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित है, इन दोनों ही गांव की सीमाओ को छूकर निकलने वाले नाले और नदी यहां के ग्रामीणों और किसानों के लिए जहरीले हो गए है। झाबुआ पावर लिमिटेड से निकलने वाली राख नाले के पानी में मिलकर घुल गई है जिसके कारण जहां से जल स्रोत थे वे स़्त्रोत उस राख के कारण बंद हो गए हैं हर तरफ राख ही राख नजर आती है, जिससे पानी जहरीला हो गया है प्राकृतिक जल स्रोत और नदी नालों का पानी जहरीला होने के कारण पीने योग्य और खेती के लायक भी नहीं बचा है इस दूषित पानी के कारण किसान ना तो खेती हीं कर पा रहे है और ना ही ग्रामीण जल का उपयोग अपने निस्तार आदि के लिए ही कर पा रहे है।
प्लाट प्रबंधन ने ना तो कलेक्टर की सुना और ना ग्रामीणो की
ग्रामीणों की शिकायत के बाद जिला कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन बरेला ग्राम पहुंची थी जहां उन्होंने ग्रामीणों की समस्याओ और नाले पर राख देखकर प्लांट प्रबंधन को फटकार लगाते हुए नदी नालो की सफाई करने और गहरीकरण करने का सख्त आदेश दिया था आदेश के बाद भी प्लांट प्रबंधन ने ना तो जिला प्रशासन की ही सुना और ना ही ग्रामीणों की, हालत आज भी जस की तस बने हुए हैं।
जल सरंक्षण को हवा में उडाता झाबुआ पावर प्लांट प्रबंधन
एक तरफ भारत सरकार और प्रदेश सरकार जल संरक्षण को लेकर ढिढोरा पीट रही है इन योजनाओ को लेकर सरकार द्वारा अरबो खरबो रूपये पानी की तरह बहाये जा रहे है ताकि देश के लोगो और यहा रहने वाले जीव जन्तुओ को शुद्ध जल मिल सके खेती भी शुद्ध जल से हो तो वही दूसरी तरफ इन योजनाओं की धज्जियाॅ उडाई जा रही हैं साथ ही एक अलग विभाग बनाकर नदी नाले और तालाब की मॉनिटरिंग की जा रही है बावजूद इसके झाबुआ पावर लिमिटेड से लगे तालाब, नदी और नाले दूषित होते जा रहे हैं ।








