पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों को दो दिवस में ग्रामवार प्लानिंग प्रस्तुत करने के निेर्देश दिये हैं।
सिवनी -ग्रीष्म ऋतु में अक्सर देखा जाता है कि जलस्तर कम हो जाने के कारण अधिकांश क्षेत्रो में पानी की समस्या बन जाती है कही – कही तो कुॅआ या बोर से भी पानी नही निकलता इस समस्या से निजात पाने के लिए नल जल योजना चलाई जा रही है जिसके तहत प्रत्येक घर में नल तो लगा दिये गए लेकिन अभी भी जिले के बंडोल क्षेत्रन्र्तगत दिघौरी ग्राम पंचायत अंतर्गत ग्राम घौंटी में कुछ क्षेत्रो में इतना पानी दिया जाता है कि सडको पर पानी बहता रहता तो वही पन्द्रह – पन्द्रह दिन स्कूल के सामने वाले क्षेत्र में लोगो को पानी के लिए तरसना पडता है क्षेत्र में एलएडटी कम्पनी को नल जल योजना का ठेका दिया गया है लेकिन कम्पनी के गुणवत्ताहीन एवं घटिया काम के चलते कभी भी पाईप लाईन फूट जाती है तो कभी कुछ तो कभी कुछ समस्या पैदा हो ही जाती है जिसका ठीकरा कम्पनी के लोग कभी पंचायत तो कभी रोड ठेकेदार पर इस बात का ठीकरा फोड दिया जाता है जो इनके लिए अच्छा खासा बहाना बन जाता है इसी बात को लेकर आए दिन कलैक्टर के पास ग्रामीण क्षेत्र के लोग आते है जिसे देखते हुए कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन ने ग्रीष्म ऋतु में सभी ग्रामों में सुविधाजनक रूप से पेयजल आपूर्ति की कार्ययोजना को लेकर पीएचई एवं जल निगम के अधिकारियों को माईक्रो लेबल पर प्लानिंग कर ग्रामवार व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने एकल एवं समूह नलजल योजना से सतत एवं पर्याप्त जलापूर्ति के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने ऐसे ग्राम जो नलजल योजना से नहीं जुड़े हैं ऐसे सभी ग्रामों में हैण्डपंप एवं अन्य वैकल्पिक साधनों से व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर सुश्री जैन ने अधिकारियों को प्राप्त होने वाली ग्रामवार पेयजल समस्याओं को सर्वप्राथमिकता में लेकर निराकृत करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने पीएचई एवं जलनिगम के अधिकारियों को दो दिवस में ग्रामवार प्लानिंग प्रस्तुत करने के निेर्देश दिये हैं।







