जिला प्रशासन की प्रत्‍येक प्राथमिक विद्यालय में जनभागिदारी से डेस्‍क एवं बेंच उपलब्‍ध कराने की पहल जारी

कलेक्‍टर सुश्री जैन ने फर्नीचर निर्माताओं की बैठक ली ,आमजनों से ”गिफ्ट अ डेस्‍क” पहल से जुड़ने की अपील की

सिवनी / कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन के निर्देशन में जिले के शासकीय विद्यालयों की सुविधाओं का उन्‍नयन कर जन भागीदारी से अध्‍ययनरत प्रत्‍येक बच्‍चे के लिए डेस्‍क उपलब्‍ध कराने की मुहिम की जा रही है। इसी क्रम में गुरूवार 03 अप्रैल को कलेक्‍टर सुश्री संस्‍कृति जैन ने जिले के सभी फर्नीचर निर्माताओं की बैठक लेकर इस पहल पर चर्चा की। उन्‍होंने प्रारंभिक रूप से चिन्‍हांकित जिले के 1492 विद्यालयों में अध्‍ययनरत कक्षा 01 से 03 एवं कक्षा 04 तथा 05 में अध्‍ययनरत बच्‍चों के लिए उनकी सुविधाजनक डेस्‍क एवं बेंच के डिजाईन एवं आवश्‍यकता पर चर्चा करते हुए जिले के फर्नीचर निर्माताओं से बिना मुनाफा लागत पर स्‍कूलों के लिए फर्नीचर बनाने की अपील की गई। उन्‍होंने मई अंत तक जनसहयोग से प्रत्‍येक विद्यालय में आवश्‍यकतानुसार गुणवत्‍तायुक्‍त फर्नीचर उपलब्‍ध कराने में अपनी भागीदारी निभाने की फर्नीचर निर्माताओं से अपील की।

उल्‍लेखनीय है कि कलेक्टर सुश्री जैन की मुहिम पर गिफ्ट अ डेस्‍क अभियान चलाकर  जिले सभी प्राथमिक विद्यालयों में फर्नीचर जनप्रतिनिधियों, गणमान्‍य नागरिकों, व्‍यापारी संघ सहित अन्‍य जनसमुदाय से स्‍वेच्‍छा से उपलब्‍ध कराने की पहल की जा रही है। जिसके लिए सभी से समन्‍वय बनाकर इस अभियान को सफल बनाने के प्रयास जारी है। जिला प्रशासन द्वारा जिले के आम नागरिकों से अ‍भियान में सहभागिता की अपील की गई है।