
सिवनी – दिनाँक *25 मई 2025* दिन रविवार को केवलारी *विधायक ठा.रजनीश हरवंश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की बैठक में सहभागिता किया एवं विभागीय कार्यों एवं योजनाओं की प्रगति तथा जल गंगा संर्वधन अभियान की विस्तृत समीक्षा कर अपने सुझाव रखा।

जिसके बाद विधायक ठा. रजनीश हरवंश सिंह ने घंसौर मे अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा जिला सिवनी द्वारा आयोजित समाज के गौरव, पूर्व मुख्यमंत्री श्रद्धेय बाबूलाल गौर की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अतिथि गणों के साथ पूजन अर्चन एवं पुष्प माला पहनाकर मूर्ति का अनावरण किया।

जिसके बाद विधायक रजनीश हरवंश सिंह ने घंसौर ब्लॉक के मंडला तिराहा स्थित ग्राउंड में आयोजित नव संवत्सर एवं गुडी पड़वा के पावन पर्व पर शुभारंभ गंगा संवर्धन अभियान कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपने विचार रखा एवं उपस्थित जन समुदाय को संबोधित किया।

बैठक एवं कार्यक्रमों के आयोजन प्रभारी मंत्री करण सिंह वर्मा , राज्यमंत्री श्रीमति कृष्णा गौर , मंडला सांसद फ़ग्गन सिंह कुलस्ते , यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष जगदीश यादव , सिवनी विधायक दिनेश राय , बरघाट विधायक कमल मर्सकोले ,, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मालती डहेरिया, कलेक्टर सुश्री संस्कृति जैन, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सिवनी नवजीवन विजय, अपर कलेक्टर सी एल चनाप सहित सभी एसडीएम एवं तहसीलदारो की उपस्थिति रही।







