कॉलेज में पढ़ने वाले छात्र निकले शातिर चोर, सिवनी एवं पांढुर्णा जिले में करते थे मोटरसायकिल चोरी कोतवाली सिवनी पुलिस ने किया 02 आरोपियों से चोरी की 10 मोटर सायकिल जप्त
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहें हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुरूदत्त शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। जो इसी क्रम में चोरी की 10 मोटर सायकिल पकड़ने में कोतवाली पुलिस ने सफलता प्राप्त की।
घटना का विवरणः-
दिनांक 04 फरवरी 2025 को प्रार्थी अनिल सनोडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि जिला अस्पताल परिसर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 83/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 25 मार्च 2025 को प्रार्थी धर्मेन्द्र बरमैया ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि जिला अस्पताल के पार्किंग स्टेण्ड से से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 219/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 30 मई 2025 को प्रार्थी विजेन्द्र कुमार बघेल ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीजी कॉलेज से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 441/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 04 जून 2025 को प्रार्थी दिनेश बट्टी ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीजी कॉलेज से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 455/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 04 जून 2025 को प्रार्थी धनश्याम राठौर ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पीजी कॉलेज से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 456/2025 धारा 303 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 04 जून 2025 को प्रार्थी दीपक सनोडिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि न्यायालय परिसर से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मोटर सायकिल चोरी कर ले गया है जिसकी रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 457/2025 धारा 303(2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटनाओं का घटित करने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई तकनीकी साक्ष्यों एवं सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपी कॉलेज का छात्र होना प्रतीत हो रहे थे जिनकी की तलाश पतासाजी हेतु मुखबिर एवं सोशल मिडिया की सहायता ली गई जो उक्त आरोपियों की पहचान विकास उर्फ गब्बर सनोडिया एवं शुभम सनोडिया दोनों निवासी जैतपुर खुर्द थाना बंडोल जिला सिवनी के रूप में हुई जिनकी तलाश की गई जिसके बाद थाना लाकर सूझबुझ से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा आपस में मिलकर सिवनी एवं पांढुर्णा जिला के अलग-अलग स्थानों से 10 मोटर सायकिल चोरी करना स्वीकार किये जिसके कब्जे से 10 मोटर सायकिल बरामद की गई जिसमें 06 मोटर सायिकल में पूर्व में थाना कोतवाली सिवनी एवं 01 मोटर सायकिल में पूर्व में अपराध थाना लखनवाड़ा में अपराध पंजीबध्द है एवं 03 मोटर सायकिल धारा 35(1-5) बीएनएसएस, 303(2) बीएनएस में जप्त कर वाहन मालिक की पतासाजी की जा रही हैं। नाम आरोपी 1. थाना कोतवाली सिवनी के अपराध क्रमांक 83/2025, 219/2025, 441/2025, 455/2025, 456/2025, 457/2025 धारा 303(2) बीएनएस, परिवाद क्रमांक 06/2025 धारा 35(1-5) बीएनएसएस, 303 (2) बीएनएस में गिरफ्तारः – विकास उर्फ गब्बर सनोडिया पिता रमेश सनोडिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर खुर्द थाना बंडोल जिला सिवनी
- अपराध क्रमांक 455/2025,456/2025 में गिरफ्तारः- शुभम सनोडिया पिता झामसिंह सनोडिया उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम जैतपुर खुर्द थाना बंडोल जिला सिवनी
पुलिस ने कुल कितना कीमती सामान जप्त किया
10 नग मोटर सायकिल किमती लगभग 550000 – (पांच लाख पचास हजार रुपये)
थाना कोतवाली के निरीक्षक किशोर बामनकर, उनि दयाराम शरणागत, राहुल काकोडिया, सउनि संतोष बेन, जयदीप सेंगर, प्र.आर. विशाल भांगरे, मनोज पाल, तिलकराम धुर्वे, चन्द्र प्रकाश अडमें, राजेन्द्र बघेल, नवीन तिवारी आर. सिध्दार्थ दुबे, विक्रम देशमुख, मनोज हिरनखेड़े, दिलीप उइके, प्रशांत गजभिये, इरफान खान, म.आर. रीना, सैनिक कृष्ण कुमार कौशल की सराहनीय भूमिका रहीं।







