सिवनी – दिनांक 20 जून को सिवनी जिले के बावनथडी ग्राम के युवक सुमित पंन्द्रे आयु लगभग 18 वर्ष की मृत्यु उस समय हो गई थी जब वह अपने अन्य साथियो के साथ ग्राम के समीप लगे दक्षिण सिवनी सामान्य वन मंडल के पिंडरई बुट्टे बीट के जंगल में अपने मवेशी चराने गए हुए थे। जिस जगह पर उनके ऊपर बाघ के द्वारा हमला किया गया था उस घटनास्थल के कुछ दूरी पर ही वन विभाग का कैमरा ट्रैप लगा हुआ था और उसमें टाइगर का फोटोग्राफ आ गया थाl इसी टाइगर के द्वारा लगभग सात माह पूर्व बावनथड़ी गांव के ही एक अन्य युवक पर हमला किया गया था एवं उस युवक की 30 नवंबर 2024 को मृत्यु हुई थीl उपरोक्त बाघ के द्वारा विगत एक माह में उस क्षेत्र में कार्यरत वन कर्मियों एवं ग्रामीणों के ऊपर भी एक से अधिक अवसरों पर चार्ज किया गया थाl उक्त बाघ के कारण अन्य ग्रामीण एवं वन कर्मियों पर भी हमला करने का खतरा था तथा ग्रामीणों के आक्रोश के कारण बाघ को भी क्षति पहुंचाने का खतरा था इसलिए मुख्य वन्य प्राणी अभिरक्षक मध्य प्रदेश से मिली अनुमति के आधार पर आज दिनांक 21 जून को उक्त बाघ का सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया है।







