एक व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर खंडहर के पास रखकर बेचने की फिराक में था
आखिर इसका सरगना कौन है पुलिस के लिए अभी भी यह चुनौती है।
सिवनी – विगत कुछ वर्षो से नगर समेत जिले में अपराधिक प्रवृत्ति के लोगो के अलावा सफेद पाउडर जो कि नशे के रूप में प्रयोग किया जाने वाला पदार्थ होता है जिसका ईजाफा हुआ इसके पहले कोतवाली पुलिस ने नागपुर रोड स्थित जोडा पुल के पास से एक व्यक्ति को सफेद पाउडर के साथ गिरफतार किया था जिसके बाद कोतवाली पुलिस के लिए एक और चुनौती यह है कि आखिर इसके पीछे किसका हाथ है आखिर कौन है इस खेल का सबसे बडा खिलाडी जो पर्दे के पीछे रहकर आखिर पूरे के पूरे युवा वर्ग को नशे में डुबोना चाहता है यह समाज के लिए बहुत खतरनाक साबित होगा।

पुलिस कप्तान अवैध रूप से मादक पदार्थ का विक्रय करने वालो के खिलाफ सख्त है
गत दिनो नगर के एक कांगे्रसी नेता जो अपने परिवार के साथ बबरिया रोड घूमने के उददेश्य से गए हुए थे जिनके साथ कुछ नाबालिगो ने अभद्रता की जिसके बाद से पुलिस हरकत में आई और जिन्हे गिरफतार भी कर लिया गया इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता अवैध रूप से मादक पदार्थों का विक्रय करने वालों विरूद्व न केवल सख्त है, अपितु प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है ए.एस.पी जी.डी. शर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पांडे सिवनी के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी किशोर वामनकर के नेतृत्व में थाना स्तर पर टीम गठित कर अवैध मादक पदार्थ विक्रय करने वालों के विरूद्व लगातार कार्यवाही की जा रही हैं।
खडहर के पीछे एक व्यक्ति मादक पदार्थ एमडी पाउडर बेचने की फिराक में था
इसी क्रम में दिनांक 21 जून 25 को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि पालिटेक्निक ग्राउंड हास्टल के पीछे खण्डर के पास एक व्यक्ति अपनी स्कूटी में अवैध मादक पदार्थ एम.डी. पाउडर बेचने की फिराक में खडा है तथा ग्राहक का इंतजार कर रहा है जिसकी धरपकड हेतु तत्काल थाना स्तर पर टीम गठित कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही की गई जो लोनिया रोड भैरोगंज निवासी विशाल उर्फ काला विश्वकर्मा पिता रामकुमार विश्वकर्मा अपने पास एक प्लास्टिक की पन्नी में सफेद रंग का अवैध मादक पदार्थ एम.डी.पाउडर 3.99 ग्राम एवं नकदी 750 रूपये लिए मिलने पर आरोपी विशाल को मौके पर गिरफ्तार किया जाकर थाना कोतवाली में धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट के तहत मामला पंजीबद्व कर विवेचना में लिया गया है।
आरोपी विशाल के विरूद्व थाना कोतवाली में पूर्व में एन.डी.पी.एस, जुआ, सट्टा के मामले पंजीबद्व है।
उल्लेखनीय है कि आरोपी विशाल के विरूद्व थाना कोतवाली में पूर्व में एन.डी.पी.एस, जुआ, सट्टा के मामले पंजीबद्व है।
सफेद पाउडर के साथ विशाल उर्फ काला पिता रामकुमार विश्वकर्मा निवासी ब्रम्हकुमारी आश्राम के पास लोनिया रोड भैरोगंज सिवनी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है। जिसके पास से मादक पदार्थ 3.99 ग्राम कीमती करीबन 40,000 रूपये, नकदी 750 रूपये, एक सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांक एम.पी 28 एस.एस 9111 कीमती करीबन 50,000 रूपये, एक एप्पल कंपनी का मोबाईल फोन कीमती करीबन 50,000 रूपये कोतवाली पुलिस ने जप्त किया है।
इस मामले में थाना प्रभारी किशोर वामनकर, उनि डी. आर शरणागत, उनि राहुल काकोडिया, उनि देवेन्द्र उइके, सउनि रामअवतार डहेरिया, प्रआर योगेश राजपूत मनोज पाल, आरक्षक अमित रघुवंशी, विक्रम देशमुख, शिवम बघेल, प्रतीक बघेल, अजेन्द्र पाल, अंकित देशमुख, प्रदीप चैधरी, अजय धुर्वे, सुधीर डहेरिया, सिद्वार्थ दुवे, म.आर दीपाली बघेल का योगदान सराहनीय रहा।







