सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता जुआ-सट्टा एवं अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त है जिनके नेतृत्व में समय- समय पर कोतवाली पुलिस द्वारा जुआ-सट्टा रेड़ कार्रवाई की जाती रही हैं जो एएसपी गुरूदत्त शर्मा एवं सीएसपी पूजा पांडे के मार्गदर्शन में दिनांक 21 जून 2025 को कोतवाली पुलिस द्वारा जुआरियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई करते हुए मंगलीपेठ के ललमटिया एवं टपरा मोहल्ला के पास 08 जुआरियों को धर दबोचा।
दिनांक 21 जून 2025 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि मंगलीपेठ के टपरा मोहल्ला एवं ललमटिया के पास कुछ लोग तांस के पत्तों पर रुपये-पैसे का दाब लगाकर हार जीत का खेल खेल रहे हैं जो थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर द्वारा अलग-अलग टीम गठित कर अलग-अलग स्थानों पर घेराबंदी कर दबिश देकर रेड़ कार्यवाही की गई। जिसमें 08 जुआरियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त हुई। जिनके विरूध्द 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए 02 अपराध कायम कर विवेचना में लिया
कोतवाली पुलिस ने किस – किस को किया गिरफतार
हिमांशु कुल्हाड़े पिता संतोष कुल्हाड़े उम्र 18 वर्ष निवासी साकार सिटी ,मयूर सेन पिता राजू सेन उम्र 23 वर्ष निवासी साकार सिटी ,शुभम बघेल पिता बबलू बघेल उम्र 23 वर्ष निवासी साकार सिटी ,अरूण यादव पिता दुर्गाप्रसाद यादव उम्र 23 वर्ष निवासी मंगलीपेठ,जितेन्द्र बघेल पिता राम बघेल उम्र 28 वर्ष निवासी ललमटिया ,राजेन्द्र कश्यप पिता किशन कश्यप उम्र 30 साल निवासी ललमटिया,राहुल पिता सुखराम कश्यप उम्र 19 वर्ष निवासी ललमटिया,मोहित बंदेवार पिता संतोष बंदेवार उम्र 22 वर्ष निवासी मंगलीपेठ सिवनी । जिसमें 3770 रुपये नकदी एवं 52 ताश के पत्ते पुलिस ने जप्त किये है।
इस मामले में थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर, उनि जयशंकर उइके, उनि दयाराम शरणागत, प्र.आर. मनोज पाल, सुधीर, अजेन्द्र, नन्दकिशोर, रत्नेश, रविन्द्र, इरफान की विशेष भूमिका रहीं।