बच्चों को मन लगाकर पढाई करने के साथ ही ग्रामीणों को बच्चों की बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करने के लिए किया प्रेरित
सिवनी – जिला प्रशासन की गिफ्ट अ डेस्क मुहिम में जिले के जनप्रतिनिधि, सामाजिक संगठन, गणमान्य नागरिक, अधिकारी-कर्मचारी सक्रिय भागीदारी निभाकर शासकीय विद्यालयों के सुविधाओं के उन्नयन का जिम्मा ले रहे हैं। बड़ी संख्या में नागरिकगण शासकीय स्कूलों में अध्ययनरत बच्चों के लिए डेस्क गिफ्ट कर बच्चों की शिक्षा को सुगम बनाने का पुनीत कार्य कर रहे हैं। जिला प्रशासन की इस अभिनव पहल में सहभागिता कर संजय ठाकरेे द्वारा 5 डेस्क बेंच प्रदान की गई है।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अपने उद्बोधन में गिफ्ट अ डेस्क पहल के बारे में जानकारी देते हुए बताया गया कि स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति बढाने के लिए स्कूलों के बेहतर वातावरण एवं सुविधाओं के उन्नयन की भावना से गिफ्ट अ डेस्क अभियान चलाया जा रहा है। यह जिला प्रशासन का जन सहयोग से संयुक्त प्रयास है कि जिले की प्रत्येक प्राथमिक शाला में बच्चों के लिए डेस्क उपलब्ध हो। उन्होंने बताया कि इस मुहिम में बढ-चढकर जिलेवासी सहयोग कर रहे हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने अपने लिए डेस्क-बैंच पाकर उत्साहित बच्चों को प्रतिदिन स्कूल आने के लिए प्रेरित करने के साथ ही ग्रामीणजनों अपने ग्राम के स्कूल एवं उनमें अध्ययन करने वाले बच्चों की जिम्मेदारी लेने की बात कही। उन्होंने कहा कि बच्चों के माता-पिता के साथ ही ग्रामवासियों का यह दायित्व है कि ग्राम का बच्चा प्रतिदिन स्कूल जाये। स्कूल में बेहतर पढाई हो तथा स्कूल में जो पढाया जा रहा है वो बच्चे के समझ में आए। उन्होंने कहा कि गांव का भविष्य हम सब की जिम्मेदारी है। जिसके लिए हमें आज अपने बच्चों पर मेहनत करने की जरूरत है ताकि बड़े होकर बच्चे आपका, आपके ग्राम तथा ग्राम की खुशहाली की जिम्मेदारी लेने के लायक बन सके। शिक्षा से जीवन में बेहतर मुकाम हासिल कर सकते हैं।
कलेक्टर सुश्री जैन ने कहा कि आज जो व्यक्ति बेहतर स्थिति में है वह उसकी शिक्षा से ही संभव हो सका है। उन्होंने बच्चों से कहा कि सभी जी जान से पढाई कर ध्यान दें और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन में अपने लक्ष्य को पाने का प्रयास करें। कार्यक्रम के अंत में कलेक्टर सुश्री जैन ने जिला प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की ओर से दानदाता संजय ठाकरे का आभार पत्र भेंट किया।







