बिना सूचना के आरईएस बरघाट द्वारा कार्य, बारिश में छात्र परेशान
योगेश सूर्यवंशी बादलपार – पीएम श्री एकीकृत हाई सेकेंडरी स्कूल बादलपार के खेल मैदान को समतलीकरण के नाम पर बिना पूर्व सूचना और समन्वय के जेसीबी मशीन से खुदाई कर छोड़ दिया गया। बताया जा रहा है कि यह कार्य गर्मी के मौसम में आरईएस (ग्रामीण यांत्रिकी सेवा) बरघाट द्वारा कराया गया था। कार्य अधूरा छोड़ने और उचित निकासी की व्यवस्था न होने के कारण अब बरसात के मौसम में पूरा मैदान कीचड़ और दलदल में तब्दील हो गया है।
स्कूल गेट से लेकर कक्षाओं तक कीचड़ जमा हो गया है, जिससे छात्रों को प्रतिदिन आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मध्यान्ह भोजन कक्ष के पास भी जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे संक्रमण फैलने की आशंका भी जताई जा रही है।
जब इस बारे में विद्यालय के प्रभारी श्रवण डेहरवाल से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया, “हमें इस कार्य के बारे में किसी भी प्रकार की पूर्व सूचना नहीं दी गई थी। गर्मी में आरईएस बरघाट से कोई आया था, जिसने कहा था कि खेल मैदान में कुछ कार्य करना है, इसके बाद कोई संपर्क नहीं किया गया।”
स्थानीय अभिभावकों और स्कूल स्टाफ ने संबंधित विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द मैदान की स्थिति सुधारने के लिए उचित कदम उठाए जाएं ताकि छात्रों की पढ़ाई और स्वास्थ्य प्रभावित न हो।







