पूर्व में भी अफरोज चार नकबजनी की प्रकरणों में खा चुका है जेल की हवा
सिवनी – पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता द्वारा चोरी एवं नकबजनी के अपराधों के रोकथाम के लिए हरसंभव प्रयास किये जाते रहें हैं, जिनके कुशल नेतृत्व एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती पूजा पाण्डेय के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों की धरपकड़ करते हुए आम आदमी को राहत पहुँचाने का प्रयास किया जाता रहा हैं। जो इसी क्रम में चोरी की 05 घटनाओं का खुलासा कोतवाली पुलिस ने किया हैं। उल्लेखनीय है कि दिनांक 26 मार्च 2025 को संतोष अग्रवाल निवासी तिलक वार्ड सिवनी द्वारा इसकी बाबा ट्रेडर्स के नाम की किराना की थोक एवं चिल्लर बिक्री की दुकान से दिनांक 25 मार्च की रात्रि में किसी अज्ञात नकाबपोस व्यक्ति द्वारा दुकान के दुकान का ताला तोड़कर दुकान के केश काउन्टर के ड्राज से 70000 – रुपये चोरी कर लेने की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 220/2025 धारा 331(4), 305(ं) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
इसी प्रकार दिनांक 27 जुलाई 2025 को गजेन्द्र गोखे निवासी खटीक मोहल्ला आजाद वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर के नीचे स्थित गोदाम से गोदाम का ताला तोड़कर गोदाम में रखी स्कूटी सुजूकी एक्सेस क्रमांक डच्22ैठ0391 को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 644ध्2025 धारा 331(4), 305 (ं) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
दिनांक 27 जुलाई 2025 को रवि कुमार केवट निवासी केवटी मोहल्ला सिवनी द्वारा इसके केवटी मोहल्ला सिवनी स्थित घर का ताला तोड़कर पेटी आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 645/2025 धारा 331 (4), 305 (ं) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।
दिनांक 27 जुलाई 2025 को अंशुल बैश निवासी गोंड़ी मोहल्ला गांधी वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे जेवरात एवं नकदी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 646/2025 धारा 331(4),305 (ं) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।
दिनांक 28 जुलाई 2025 को संतोष सोनी निवासी महावीर वार्ड सिवनी द्वारा इसके घर का ताला तोड़कर आलमारी में रखे सोने चांदी के जेवरात कीमती 50000 – को घटना दिनांक को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 648/2025 धारा 331(4), 305 (ं) बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना में लिया हैं।
उक्त घटनाओं को अंजाम देने करने वाले अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु थाना स्तर पर टीम गठित की गई सीसीटीव्ही फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फुटेज में नजर आ रहे संदिग्ध अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी से सूझबूझ एवं सख्ती से पूछताछ करने पर उक्त सभी नकबजनी की घटनाओं को स्वंय के द्वारा अंजाम देना स्वीकार किया तथा सोनें चांदी के जेवरातों को पुरानी सब्जी मंड़ी पीपल के पेड़ के नीचे छुपाना एवं पीपल पेड़ के पास ही स्कूटी सुजूकी एक्सेस को छुपाना एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल क्रमांक एमपी 22 जे 1263 को आरोपी की निशादेही पर विधिवत् जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया तथा आरोपी को गिरफ्तार कर गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।
पुलिस ने गिरफतार आरोपी अफरोज उर्फ बिजली उर्फ मारी पिता सलीम खान उम्र 20 वर्ष निवासी हड्डी गोदाम भगतसिंह वार्ड सिवनी के पास से सोनें चांदी के जेवरात कीमती 80000 – रुपये, 01 सुजूकी एक्सेस क्रमांक एमपी 22 एसबी 0391 कीमती 70000 – रुपये, नकदी 12300 – रुपये घटना में प्रयुक्त मोटर सायकिल कीमती 30000 – रुपये, 02 पेचकस एवं लोहे की रॉड़ कुल जप्तशुदा सामग्री 192300 – रुपयें जप्त किये है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के विरूध्द थाना कोतवाली में नकबजनी एवं चोरी के 04 अपराध पंजीबध्द है।
इस पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमती पूजा पाण्डेय, थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक किशोर वामनकर, प्र.आर. मनोज पाल, मुकेश गोंडाने, जगदीश घोडेश्वर, आर. रविन्द्र डहेरिया, रत्नेश कुशवाहा, सतीश युवनाती, प्रदीप चैधरी, प्रतीक बघेल, अमित रघुवंशी, शिशुपाल सोलंकी, विमल डोंगरे, अंकित देशमुख, दिलीप उइके,, प्रवेश धुर्वे, विनय सेंगर की विशेष भूमिका रहीं हैं।







