’पडरिया माध्यमिक शाला के प्रधान पाठक को हटाने ग्रामीणों ने की मांग’
सिवनी ( घंसौर ) – जिले के घंसौर विकासखंड के माध्यमिक शाला पड़रिया में पदस्थ प्रधान पाठक चुन्नीलाल डेहरिया के खिलाफ ग्रामीणों ने लापरवाही के आरोप लगाते हुए विकासखंड अधिकारी एवं जनपद श्रोत समन्वयक से लिखित शिकायत की ग्रामीणों ने प्रधान पाठक पर आरोपों की बौछार करते हुए अपनी लिखित शिकायत में बताया की प्रधान पाठक चुन्नीलाल डेहरिया द्वारा एस एम सी को बिना किसी प्रकार की जानकारी दिए शौचालय मरम्मत के लिए आई राशि का आहरण कर लिया है जबकि मरम्मत के नाम पर शौचालय में कुछ भी काम नहीं हुआ है शिकायत में आगे ग्रामीणों ने आरोप लगाए हैं कि प्रधान पाठक चुन्नीलाल डेहरिया द्वारा अतिथि शिक्षकों की भर्ती ने अपने चहेते लोगों को भर्ती करते हैं और इसके लिए वे शासन के तय मानकों को भी नहीं मानते जबकि उक्त विद्यालय में पदस्थ दोनोंशिक्षकों की शिकायत करते हुए ग्रामीणों ने बताया कि दोनों ही दिन भर फोन पर बात करते रहते हैं जिससे उनके बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है जबकि अगर कोई अभिभावक इनकी शिकायत करते हैं तो प्रधान पाठक द्वारा बच्चों से दुव्यवहार किया जाता है है इसी प्रकार के अन्य शिकायत ग्रामीणों द्वारा लिखित रूप से देकर प्रधान पाठक को अन्यत्र भेजने के लिए निवेदन किया है अब देखना होगा कि उच्च अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत को संज्ञान में लेते हैं या नहीं और आगे क्या कार्यवाही करते है या नहीं भविष्य में तय होगा।