पंखे की रॉड से लटका मिला, परिवार ने चाय के लिए बुलाया तो नहीं मिला जवाब
सिवनी – जिले के घंसौर थाना क्षेत्र की पुरानी बस्ती में एक दुखद घटना सामने आई। यहां 20 वर्षीय युवक सक्षम सेन ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना रात के समय की है। सक्षम अपने माता-पिता के साथ रहता था। वह जबलपुर के श्रीराम कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था। घटना के समय सक्षम घर के ऊपरी कमरे में गया था। उसकी मां ने चाय बनाई और पिता कैलाश सेन से कहा कि सक्षम को चाय पीने के लिए नीचे बुला लें।
जब पिता ऊपरी कमरे में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि सक्षम ने पंखे की रॉड से फांसी लगा ली थी। परिजनों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और युवक को फंदे से उतारा। उसे उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि युवक ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। इस घटना से पूरे मोहल्ले और परिवार में शोक का माहौल है।
घंसौर थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा कार्यवाही की। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मर्ग कायम कर मामले की जांच की जा रही है।