सिवनी – थाना बंडोल पुलिस द्वारा वेयर हाउस में करीब 450 किलो गेंहु चोरी करने वाले आरोपियो से चोरी किया हुआ अनाज एवं एक मोटर सायकल कुल कीमती 38000 – हजार रूपये जप्त
पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील कुमार मेहता के निर्देशन मे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी, अति. पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा, नगर पुलिस अधीक्षक सिवनी श्रीमति पूजा पांडे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम व्दारा भाना क्षेत्र में तत्परता से कार्यवाही की जा रही है।
दिनांक 01 अगस्त 2025 को देवेन्द्र उर्फ संदीप पिता मुरली यादव उम्र 24 साल निवासी सोनाडोंगरी थाना बंडोल ने रिपोर्ट लेख कराया कि अरहिंत वेयर हाउस में अज्ञात व्यक्तियो व्दारा ताला तोड़कर 9 बोरी गेहूॅ की बोरी चोरी करना बताने पर रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुध्द अप.क्र.378/25 धारा 331(4),305,3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबध्द किया जाकर विवेचना में लिया गया।
दौरान विवेचना के मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही आरिफ उर्फ राजा कुरेशी पिता अनवर उम्र 30 साल निवासी ग्राम देवरी थाना लालबर्रा जिला बालाघाट (2) नंदलाल पिता हेमराज जंघेला उम्र 35 साल निवासी सोनाडोंगरी थाना बंडोल से सख्ती से पूछताछ की गई जिसने घटना 31 जुलाई 25-01 अगस्त 25 की दरमियानी रात अरिहंत वेयर हाउस में चोरी करना स्वीकार किया है. आरोपियों से चोरी किया गया अनाज, घटना में उपयोग मोटर सायकल एवं ताला तोड़ने के औजार विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस में लिया गया है,व आरोपियो के विरूध्द विधि अनुसार कार्यवाही की गई है। इस मामले में आरोपियो के पास से 9 बोरी गेहूं वजन करीब 450 कि.ग्रा. (कीमती 13000 -रूपये) की जप्ती हुई है।
साथ ही एक बिना नम्बर प्लेट की बजाज डिसक्वर मोटर सायकल कीमती (25000 रुपये) भी जप्त की गई है। आरोपी ताला तोड़ने में उपयोग औजार की उपयोग करते थे।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी बंडोल उ.नि. अर्पित भैरम सउनि.सी. एल. सिगमारे प्र.आर.352 कुलदीप यादव आर. 750 नीरज राजपूत, चालक दिनेश चन्द्रवंशी का योगदान सराहनीय रहा।