फाइनेंस कंपनी का पूर्व ब्रांच मैनेजर 11 लाख के गबन में गिरफ्तार

457

सिवनी – पुलिस अधीक्षक सिवनी सुनील मेहता के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक मिश्रा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लखनादौन अपूर्व भलावी के मार्गदर्शन में लखनादौन पुलिस को स्पंदना स्पूर्ती फाइनेंस कंपनी के तत्कालिन ब्रांच मैनेजर को 11,70,712 रूपये के गबन के फरार आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है।

दिनांक 11/07/2025 को स्पंदना स्पूर्ती फाइनेंस कंपनी शाखा लखनादौन के वर्तमान शाखा प्रबंधक कैलाश मेहरा द्वारा ब्रांच के तत्कालिन शाखा प्रबंधक अनुराग खेमरिया के विरूध्द अपराध पंजीबध्द कराया गया कि हमारी कंपनी महिलाओ एवं ऐसे व्यक्ति जो कि अपने कार्य शैली पर व्यापार करना चाहते है उन्हे लोन देने का काम करती है शाखा लखनादोन में पदस्थापना के बाद से शाखा में उधारकर्ता आने लगे और बताये कि हमारे द्वारा पुर्व में लिये गये लोन की किस्ते जमा कर दी गई है परंतु हमारे खाते में ओवर ड्यु दिख रहा है जिन्हे पूर्व शाखा प्रबंधक अनुराग द्वारा किस्ते लेकर कंपनी में जमा नहीं किया है। एवं गायत्री धुर्वे को 50000 रूपये के लोन की आवश्यकता थी परंतु उसके खाते में 72230 रूपये आये थे जो अतिरिक्त 22230 रूपये, अनुराग द्वारा वापस ले लिये थे कपनी में जमा नही किया है इसी प्रकार कुछ मेंबर ऐसे आये जिन्हे लोन की आवश्कता ना होने पर भी उनके नाम से लोन पास करने के बाद शाखा प्रबंधक अनुराग द्वारा उन मेम्बरो से गलती से खाते में पैसा चला गया कहकर लोन का पैसा वापस ले लिया जिनमें साबरा बी से 72176 रूपये, सुमिता सेन से 80211 रूपये, चंद्रवती से 4399 रूपये, आरजू विश्वकर्मा से 19150 रूपये, पूजा विश्वकर्मा से 47990 रूपये, दशोदा बाई भलावी से 64996 रूपये, राधा बाई उइके से 25360 रूपये, मानावती उड़के से 22370 रूपये, बबलीबाई परते से 32080 रूपये, सावित्रि धुर्वे से 69100 रूपये, जायना बाई से 39200 रूपये, बरातो बाई से 49200, कमलाबाई से 41650 रूपये धनवती बाई परते से 12130 रूपये, संपतिया बाई तेकाम से 40000 रूपये, हेमवती सय्याम से 28000 रूपये, देवकी बाई से 39000 रूपये, किरण से 40000 रूपये, सरस्वती से 32000 रूपये, दुर्गा बाई कुडोपा से 29000 रूपये, द्रोपती से 80000 रूपये, अन्नोबाई से 37000 रूपये, मिनाबाई से 40000 रूपये, धनवती से 40000 रूपये, दुर्गाबाई से 57000 रूपये, ईमरती बाई से 40000 रूपये, रामकुमारी से 28500 रूपये, क्रांती बाई से 14820 रूपये लेकर शाखा प्रबंधक द्वारा धोखाधडी कर कंपनी का कुल 11,70,712 रूपये का गबन किया गया है। कि रिपोर्ट पर धारा 318(4),316 (5) बीएनएस का पंजीबध्द किया गया। एवं दिनांक 01/08/2025 को आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इस मामले में निरीक्षक के०पी० धुर्वे थाना प्रभारी लखनादौन, सउनि गोविंद पटेल, सउनि प्रदीप शर्मा, प्रआर० फकीरचंद, आरक्षक लकेश पटले का सराहनीय योगदान रहा