शराब दुकान हटवाने 50 किलोमीटर दूर से आई महिलाये
सिवनी – मुख्यालय केवलारी जनपद के पलारी चैकी अंतर्गत धानागाढा व पंचायत की सीमा से शराब दुकान हो हटवाने मुख्यालय से लगभग 50 किलोमीटर दूर से लगभग एक दर्जन महिलाये कलेक्टर के पास जनसुनवाई में शिकायत कर अपने शिकायती पत्र में बताया कि ग्राम धानागाडा पोस्ट लोपा थाना केवलारी की रहने वाली है आपसे हाथ जोडकर प्रार्थना करती है कि हमारे ग्राम में शराब की बिक्री अवैध रूप से हो रही है जिसे रोका जाये।
हमारा पति शराब पीने के बाद घर के लोगो के साथ गाली गलौच और मारपीट करता है
हमारे पति और बच्चे अपनी मेहनत की कमाई को शराब में उडा रहे है। शराब पीने के बाद घर में आकर परिवार के लोगो के साथ गाली गलौच कर मारापीट करते है। जिसका प्रभाव घर के दूसरे बच्चो पर पड रहा है।
हम और हमारे बच्चो के भविष्य को अधंकार में जाने से बचाईये
हम महिलाओ का जीवन बहुत ही दुख तकलीफ से गुजर रहा है। हमारे और हमारे बच्चो के सुखी जीवन के लिए ग्राम में बिक रही अवैध शराब पर रोक लगाई जावे एवं दोषियो के खिलाफ नियमानुसार कानूनी कार्रवाई की जावे।
ग्राम में हो रही अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाई जावे
आगे ग्राम की महिलाओ ने कलेक्टर से गुहार लगाते हुए कहा कि हमारे और हमारे बच्चो के भविष्य को अंधकार से बचाने के लिए ग्राम में हो रही अवैध शराब बिक्री पर जल्द से जल्द रोक लगाई जावे।







