मेटो के लिए शासन संतोषजनक नीति बनाये
सिवनी – मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय पहुॅच जनसुनवाई के दौरान जिले भर की ग्राम पंचायतो से मेटो ने आकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए बताया कि शासन की महत्वपूर्ण जनकल्याणकारी योजना महात्मा गाॅधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी का संचालन में ग्राम पंचायत स्तर पर मनरेगा मेटो का महत्वपूर्ण योगदान है लेकिन मेटो को शासन के द्वारा अभी तक कोई संतोषजनक नीति मनरेगा मेटो के संबंध में नही बनाई गई है।
मेटो के लिए श्रमिक की श्रेणी तय की जाये
आगे संघ के लोगो ने बताया कि जिले की समस्त ग्राम पंचायत में संलग्न सभी मनरेगा मेट भाई एवं बहिनो को अर्द्धकुशल श्रमिक की मस्टर जारी किया जाए। किसी भी मेट से अकुशल हाजिरी पर कार्य ना लिया जावे।
समय – समय पर प्रशिक्षण दिया जाये
जिस प्रकार मनरेगा योजना के क्रियान्वयन एवं मोबाईल माॅनिटरिंग के उपयोग के संबंध में ग्राम रोजगार सहायक एवं सचिवो को समय समय पर प्रशिक्षण के माध्यम से अवगत कराया जाता है उसी प्रकार प्रशिक्षण में मेटो को भी शामिल करने के आदेश जारी किया जाना चाहिए।
ये रहे उपस्थित
मनरेगा में जितने भी नए कार्य स्वीकृत होंगे उन सभी कार्यो के स्टीमेट में मनरेगा मेटो की सहभागिता को अनिवार्य किया जाना चाहिए। ग्राम पंचायत मनरेगा मेट संगठन के जिलाध्यक्ष फिरोज अहमद सचिव जगनलाल यादव,उपाध्यक्ष लीलाधर कुमरे,सहसचिव शकुन धुर्वे,कोषाध्यक्ष उमेश ठाकुर,महामंत्री राजकुमार बडवाने,मीडिया प्रभारी सुरेन्द्र मसराम है ज्ञापन सौपने के लिए पूर्व प्रदेश सचिव अंकित ठाकुर,ब्लाक अध्यक्ष जगदीश नांदेकर संगठन मंत्री रामसिंह नेवारे,अनुरोध धुर्वे,ज्योति मर्सकोले,प्रियंका भलावी,दिनेश सराठे उपस्थित रहे।







