रात्रि करीब साढे बारह बजे को ना पाकर पिता हुआ बेचैन
सिवनी – दिनांक 24 अपै्रल 2025 को राजकुमार पिता भुईराम उइके निवासी लावेसर्रा थाना कुरई ने थाना बरघाट मे रिपोर्ट लेख कराया कि दिनांक 23 अपै्रल 25 को रात्रि मे ग्राम उडेपानी से ग्राम पौनारकलॉ बारात में आये हुये थे जो रात्रि करीब 12.30 बजे किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर मे सोया हुआ शिकायतकर्ता का नाबालिक बालक उम्र करीब 2 वर्ष को अपहरण कर ले गया है कि रिपोर्ट पर थाना बरघाट मे अपराध क्रमांक 226/25 धारा 137 (2) बीएनएस. का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।
पुलिस ने बच्चे को 11 जिलो में ढूंढा और बच्चा मिला सिवनी में ही
घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला स्तर पर पुलिस टीम गठित कर अनुविभागीय अधिकारी ललित गठरे के मार्गदर्शन में कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस ललित गठरे के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी बरघाट, थाना प्रभारी अरी, थाना प्रभारी डूंडासिवनी के नेतृत्व मे अपहृत बालक एवं अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु पुलिस टीम गठित की गई। पुलिस टीम द्वारा लगाये गये मूखबिरो एवं तकनीकी साधनो, सीसीटीव्ही. फोटेज आदि के माध्यम से घटना दिनांक से लगातार जिला सिवनी, बालाघाट, मंडला, छिंदवाडा, बैतूल, ग्वालियर, जबलपुर, कटनी, नागपुर, गोंदिया आदि स्थानो पर जाकर तलाश पतासाजी की जा रही थी।
पुलिस को सूत्रो ने बताया कि बच्चा नगर के सूफी नगर में खेल रहा है
दिनांक 04 अगस्त 2025 को पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रो से सूचना प्राप्त हुई कि अपहृत बालक के हुलिया से मेल खाता हुआ एक बच्चा सिवनी के सूफी नगर के एक मकान के सामने खेलता हुये देखा गया है । जो सूचना से थाना प्रभारी कोतवाली को अवगत कराया गया जिनके द्वारा तत्काल पुलिस बल मौके पर भेजकर तस्दीक की गई एवं थाना बरघाट पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर अपहृत बालक के परिजनो को तलब कर पहचान कराई गई जो उक्त सूचना की तस्दीक पर अपहृत बालक को परिजनो द्वारा पहचान किया गया। अपहृत बालक की अपहरण घटना मे शामिल संदेहियो एक पुरुष सहित दो महिलाओ को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिन्होने षडयंत्र पूर्वक बच्चा वेद उइके का अपहरण करना स्वीकार किये है।
बच्चे नही थे तो पे्रमिका को प्रेमी ने बोला बच्चा ला 50 हजार दूॅंगा
पूछताछ पर आरोपीगणो द्वारा जानकारी दी गई कि आरोपी राज उर्फ गोपाल साहू एवं उसकी पत्नी सीला साहू को बच्चे नही थे जिसके चलते राज उर्फ गोपाल साहू प्रकरण की अन्य आरोपिया पुष्पा धुर्वे के संपर्क में आया जिसके बाद दोनो के बीच प्रेम प्रसंग स्थापित हुये जिसके दौरान राज साहू ने पुष्पा धुर्वे से बच्चे नही होने की बात बताई थी एवं पुष्पा धुर्वे को कैसे भी करके बच्चा दिलाने के लिये कहा था जिसके एवज में राज साहू ने पुष्पा धुर्वे को पचास हजार रूपये देने की बात भी कही थी।
प्रेमिका अपने प्रेमी के लिए बच्चा तलाश नही पा रही थी
परंतु कई प्रयासो के बाद भी कोई बच्चा नही मिलने के चलते राज साहू एवं पत्नी सीला के द्वारा पुष्पा धुर्वे के ऊपर बच्चे के लिये दबाव बनाया गया जिसके बाद पुष्पा धुर्वे द्वारा राज साहू को ग्राम पौनारकलॉ मे समाज की शादी समारोह होने की जानकारी दी गई तथा बताया गया कि आदिवासी समाज मे दूर के रिस्तेदारो के यहां शादी है।
पूरी तरह रैकी करने के बाद सोते हुए दो साल के बच्चे को किया अगवा
जिसमें जाकर शादी समारोह मे बच्चा उठाने मे परेशानी नही होगी जिसके बाद राज साहू, पुष्पा धुर्वे एवं सीला साहू द्वारा एक राय होकर शादी समारोह से बच्चा उठाने की योजना बनाई एवं योजना के तहत पुष्पा धुर्वे को शादी वाले घर पर बच्चा देखने हेतु भेज दिया जहां पर अच्छी तरह से जांच परख करने के उपरांत मौका पाकर पुष्पा धुर्वे के द्वारा बालक को शादी वाले घर पर सोते हुये पहले कमरे से उठा लिया गया और बच्चा उठाने के बाद पुष्पा धुर्वे के द्वारा सम्पूर्ण सतर्कता बरतते हुये गांव मे छिपकर राज साहू का इंतजार किया गया तथा राज साहू के आने के उपरांत मोटर सायकिल से राज व शीला साहू के साथ लेकर सिवनी आ गये थे।
बच्चे के अपहरण से लेकर बच्चे की सकुशल बरामदगी तक सावधानी रखी गई
बच्चे के अपहरण से लेकर बच्चे की सकुशल बरामदगी तक आरोपीगणो द्वारा पूर्णतः सावधानी बरती गई थी जिसके चलते आरोपीगण बच्चे को कही भी बाहर नही निकालते थे। आरोपीगण राज साहू, शीला साहू एवं पुष्पा धुर्वे द्वारा नाबालिक बालक को बेचने के उद्देश्य से अपहृत किये जाने के चलते प्रकरण मे सुंसगत धाराओ का इजाफा किया गया है एवं आरोपीगणो को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है।
इस मानव तस्करी में कौन – कौन है बराबर के जिम्मेदार
इस मानव तस्करी के मामले में गोपाल उर्फ राज पिता कोमलचंद साहू उम्र 40 साल दूसरी आरोपी शीला पति गोपाल उरर्फ राज साहू उम्र 40 साल निवासी सुफीनगर सिवनी तीसरी आरोपी पुष्पकला उर्फ पुष्पा धुर्वे पति रविन्द्र धुर्व उम्र 35 साल निवासी महाराणा प्रतापनगर डूंडासिवनी स्थाई निवास ग्राम पिंडरई थाना बरघाट जिला सिवनी को गिरफतार किया गया है।
पुलिस ने बच्चे को ढूंढने में एडी चोटी एक कर दी
जिसमें पुलिस विभाग के अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) ललित गठरे के मागदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक मोहनीशसिंह बैस, उपनिरीक्षक सत्येन्द्र उपाध्याय, ठाकुरसिंह सय्याम सउनि. राजेन्द्र ठाकुर , सउनि. सुबोध मालवीय, सउनि. लुपेश राहंगडाले, प्र.आर. रविकांत ठाकुर, सुखराम उइके, आर. राजेन्द्र आर. उपेन्द्र, आर.विनोद आर. उलेश कटरे, आर. नेपेन्द्र, आर. केसरीनंदन, देवीसिंह वरकडे, आर. संजू, आर. अनिल, म.आर.मंजू, थाना प्रभारी कोतवाली किशोर वामनकर एवं उनकी टीम उनि. दयाराम शरणागत सउनि. प्रमोद मालवीय, प्र.आर. मुकेश गोंडाने, मनोज पाल, अजय युवनाती, थाना प्रभारी अरी उपनिरी. आशीष खोब्रागडे, प्र.आर. मतीन, आर. सुकदेव, आर. हेंमत, आर. पारस, उपनिरी. नीरज दुबे, सायबर सेल से सउनि. देवेन्द्र जयसवाल, आर. अजय विशेष योगदान रहा।







