शौर्यकाल की गाथा सुनकर आँखें हैं भर आई,’
’मिला नहीं सिर सैनिक का घर पर रोती माई।’
’डी .पी .चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय एवं एस. एस. सी. शिक्षा महाविद्यालय सिवनी में मनाया गया कारगिल विजय दिवस और शहीदों को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि’
सिवनी – दिनांक 05 अगस्त 2025 को डी पी चतुर्वेदी विधि महाविद्यालय एवं एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय सिवनी में 26 जुलाई कारगिल विजय दिवस पखवाड़ा के अन्तर्गत दिनांक 05 अगस्त 2025 को कारगिल विजय दिवस मनाया गया जिसमें अमर शहीदों का महाविद्यालय के विधार्थियों के द्वारा अपने गीत, गजल, कविताओं के माध्यम से भारतीय सेना के वीर सैनिकों और अमर शहीदों के सम्मान में भावों को व्यक्त कर स्मरण किया गया ।
मिला नहीं सिर सैनिक का ,घर पर रोती माईं
संस्था प्रमुख डाँ.रामकुमार चतुर्वेदी ने अपनी ओज पूर्ण कविता शौर्य काल की गाथा सुनकर, आंखें हैं भर आईं-मिला नहीं सिर सैनिक का ,घर पर रोती माईं – के माध्यम से शहीदों को नमन किया।
इस माटी का कंकर कंकर शंकर है
डा महेन्द्र नायक ने अपने ओजस्वी भावों को व्यक्त कर शहीदों का वंदन किया। प्रोफेसर रामेश्वर पांडे ने ऐ मेरे प्यारे वतन ऐ मेरे बिछड़े चमन गीत के माध्यम से अपने भाव व्यक्त किए। प्रोफेसर अनिकेत अहिरवार ने अटल जी की कविता इस माटी का कंकर कंकर शंकर है के माध्यम से शहीदों को याद किया।
काश मेरे देश का हर नागरिक सैनिक की तरह होता
विधि विभागाध्यक्ष एडवोकेट अखिलेश यादव ने अपनी कविता काश मेरे देश का हर नागरिक सैनिक की तरह होता व्यक्त कर शहीदों को नमन किया। अपने भाव पूर्ण अभिव्यक्ति के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी प्राध्यापक श्रीमति अन्नपूर्णा मिश्रा ने कार्यक्रम का सफल संचालन किया।
कार्यक्रम के अंत में भारत माता के स्वरूप में एक छात्रा ने जैसे ही सभाकक्ष कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया सभी ने अपने अपने स्थान पर हाथ में तिरंगा लेकर खड़े होकर पुष्प वर्षा किए और भारत माता की जय, वीर शहीद,अमर रहें भारतीय सेना की जय और वंदे मातरम का जयघोष कर अभिनंदन किया। शहीदों के चित्र के समक्ष कैंडिल प्रज्ज्वलित कर सभी ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। समापन राष्ट्र गान जन गण मन के साथ किया गया। कार्यक्रम में प्राध्यापक श्रीमति आकांक्षा तिवारी, एस एस सी शिक्षा महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमति निधि चतुर्वेदी, श्रीमति सीमा सिंगौतिया, श्रीमति ममता बाबरिया, श्रीमति चारूलता सिसोदिया, गौरव सिसोदिया, श्री शिवदत्त पांडे, अक्षय डोंगरे, सुनील रजक, राजकुमार यादव , श्रीमति कामनी श्रीवास्तव , श्रीमति प्रियंका सोनी ,क्षितिज ठाकुर, कुलदीप परमार, तथा एल-एल.बी.,बी.ए.एल-एल.बी.तथा एल-एल.एम.बी.ए.बी.एड.एवं बी.एस.सी.बी.एड.के सभी विधार्थियों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।







